Page Loader
KKR बनाम DC: तीन विकेट से कोलकाता को मिली जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
हेटमायर का विकेट लेने के बाद खुशी मनाते वेंकटेश अय्यर

KKR बनाम DC: तीन विकेट से कोलकाता को मिली जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Sep 28, 2021
07:09 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 41वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को तीन विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही KKR ने चार नंबर पर खुद को और मजबूत कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने केवल 127/9 का स्कोर बनाया था जिसमें स्टीव स्मिथ और ऋषभ पंत के 39-39 रन शामिल थे। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह KKR को मिली जीत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की और केवल 129/9 का स्कोर ही बना सकी। स्मिथ (39) और पंत (39) के अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। KKR के लिए वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए शुभमन गिल (30) ने KKR के लिए अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन टीम ने लगातार विकेट गंवाए। हालांकि, नितीश राणा (36*) ने अपनी टीम को जीत दिलाई।

ऋषभ पंत

DC के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने पंत

DC के कप्तान ऋषभ पंत ने 36 गेंदों में 39 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन इस पारी के दौरान भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। पंत (2,390) अब DC के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेन्द्र सहवाग (2,382) के नाम था। सहवाग ने DC के लिए IPL में 2,174 रन बनाए हैं और बाकी रन उन्होंने चैंपियन्स लीग टी-20 में बनाए हैं।

इयोन मोर्गन

इस सीजन दूसरे सबसे खराब बल्लेबाजी औसत वाले कप्तान हैं मोर्गन

KKR के कप्तान इयोन मोर्गन दो गेंदों में खाता खोले बिना आउट हुए और उनका लगातार खराब फॉर्म जारी रहा। मोर्गन ने इस सीजन 10 पारियों में 11.88 की खराब औसत के साथ केवल 107 रन बनाए हैं। वह इस सीजन दूसरे सबसे खराब औसत रखने वाले कप्तान हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने सात पारियों में 10.40 की औसत के साथ केवल 52 रन ही बनाए हैं।

क्या आप जानते हैं?

पूरी पारी में एक भी छक्का नहीं लगा सकी DC

यह केवल दूसरा मौका है जब पूरे 20 ओवर की बल्लेबाजी करने के बावजूद DC की ओर से एक भी छक्का नहीं लगा है। इस सीजन की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहली बार ऐसा हुआ था।