IPL 2021, RR बनाम KKR: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगे। चार में से तीन मैच गंवा चुकी RR अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है। KKR ने भी अपने चार में से तीन मैच गंवाए हैं। अपने पिछले मुकाबले गंवाने वाली ये दोनों टीमें इस मैच में जीत हासिल करना चाहेंगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
जायसवाल और टाई को मौका दे सकती है राजस्थान
RR के लिए इस सीजन अब तक खेले मैचों में ओपनिंग बल्लेबाज मनन वोहरा प्रभावित नहीं कर सके हैं और उन्होंने लगातार मिले मौकों को गंवाया है। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को वोहरा की जगह टीम में लाया जा सकता है। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान की जगह एंड्रयू टाई को उतारा जा सकता है। संभावित एकादश: जायसवाल, बटलर, सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), मिलर, पराग, दुबे, तेवतिया, मॉरिस, गोपाल, सकारिया और टाई।
बिना बदलाव के उतरना चाहेगी KKR
KKR ने पिछले मैच में हार झेली थी, लेकिन मुकाबला काफी रोमांचक रहा था। पैट कमिंस गेंद से काफी महंगे रहे थे, लेकिन बल्ले से उन्होंने ताबड़तोड़ 66 रनों की पारी खेली थी। टीम में किसी तरह के बदलाव की गुंजाइश कम ही दिख रही है। पिछले मुकाबले में टीम में बदलाव हुए थे और वे उन खिलाड़ियों को एक और मौका देना चाहेंगे। संभावित एकादश: गिल, राणा, त्रिपाठी, मोर्गन (कप्तान), कार्तिक (विकेटकीपर), रसेल, कमिंस, नरेन, नागरकोटी, चक्रवर्ती और कृष्णा।
ऐसा है इस सीजन दोनों टीमों का फॉर्म
RR ने सीजन की शुरुआत बड़े स्कोर वाले मुकाबले में करीबी हार के साथ की थी, लेकिन उन्होंने अपना दूसरा मैच जीता था। हालांकि, इसके बाद उन्होंने लगातार दो और मैच गंवाए हैं। KKR की बात करें तो उन्होंने पहला मुकाबला 10 रन से जीतकर शानदार तरीके से सीजन शुरु किया था। हालांकि, इसके बाद से वे लगातार तीन मैच गंवा चुके हैं और काफी परेशानी में दिख रहे हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन। बल्लेबाज: जोस बटलर, नितीश राणा, शुभमन गिल (उप-कप्तान) और राहुल त्रिपाठी। ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल (कप्तान), क्रिस मॉरिस और राहुल तेवतिया। गेंदबाज: पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा और चेतन सकारिया। RR और KKR के बीच होने वाला यह मैच 24 अप्रैल (शनिवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।