
PBKS बनाम RCB: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 26वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की भिड़ंत होगी। छह में से पांच मैच जीत चुकी RCB अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। दूसरी ओर PBKS ने छह में से चार मैच गंवाए हैं और छठे स्थान पर मौजूद हैं।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू, टीवी इंफो और अन्य जरूरी बातें।
RCB
बिना बदलाव के उतरना चाहेगी RCB
RCB ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हराया था। पिछले मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी की थी। विजयी टीम में किसी प्रकार के बदलाव की उम्मीद बेहद कम दिख रही है।
कोहली एंड कंपनी केवल इस बात की उम्मीद करेगी कि इस मुकाबले में अन्य बल्लेबाज भी अच्छा योगदान देने में सफल रहें।
संभावित एकादश: कोहली (कप्तान), पड़िकल, मैक्सवेल, पाटीदार, डिविलियर्स (विकेटकीपर), सुंदर, जैमिसन, सैम्स, सिराज, पटेल और चहल।
पंजाब
पंजाब कर सकती है एक बदलाव
पिछले मुकाबले में पंजाब की बल्लेबाजी बेहद खराब रही थी और इसी कारण उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। निकोलस पूरन इस सीजन लगातार फ्लॉप हुए हैं।
दूसरी ओर डेविड मलान को लगातार बेंच पर बैठना पड़ा है। इस मुकाबले में पूरन की जगह मलान को उतारा जा सकता है।
संभावित एकादश: राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अग्रवाल, गेल, मलान, हूडा, शाहरुख, जॉर्डन, हेनरिक्स, बिश्नोई, अर्शदीप और शमी।
अहमदाबाद
अब तक ऐसी खेली है अहमदाबाद की पिच
अहमदाबाद में इस सीजन अब तक दो मैच खेले गए हैं जिसमें से एक में पहले बल्लेबाजी और एक में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
यहां खेले गए सीजन के पहले मुकाबले में काफी ज्यादा ओस देखने को मिली थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में इसमें कमी आई थी। इस पिच पर स्कोर का पीछा करना आसान रहा है और ऐसे में टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एबी डिविलियर्स (उप-कप्तान)।
बल्लेबाज: क्रिस गेल, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मयंक अग्रवाल और देवदत्त पड़िकल।
ऑलराउंडर: दीपक हूडा।
गेंदबाज: हर्षल पटेल (कप्तान), मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।
PBKS और RCB के बीच होने वाला यह मैच 30 अप्रैल (शुक्रवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।