
MI बनाम PBKS: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) का आमना-सामना होगा। PBKS को पिछले मुकाबले में जीत मिली थी तो वहीं MI ने अपना पिछला मुकाबला गंवाया था।
प्ले-ऑफ में जाने के लिए अब दोनों ही टीमों को लगातार मुकाबले जीतने की जरूरत है।जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उसकी उम्मीदें जिंदा रहेंगी।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
मुंबई
मिडिल ऑर्डर ने लगातार किया है MI को परेशान
UAE लेग में अब तक MI के मिडिल ऑर्डर ने लगातार लचर प्रदर्शन किया है। टीम लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है और अब उनके ऊपर प्ले-ऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक के अलावा अब तक अन्य बल्लेबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है।
संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), डि कॉक (विकेटकीपर), किशन, सूर्यकुमार, पोलार्ड, हार्दिक, क्रुणाल, मिल्ने, बोल्ट, चाहर और बुमराह।
पंजाब
बिना बदलाव के उतरना चाहेगी PBKS
पंजाब ने पिछले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की थी और प्ले-ऑफ की रेस में खुद को बनाए रखा था। निकोलस पूरन और दीपक हूडा की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। हूडा की जगह शाहरुख खान को मौका दिया जा सकता है।
टीम की गेंदबाजी काफी शानदार रही है और खास तौर से डेथ ओवर्स में गेंदबाजों ने कमाल किया है।
संभावित एकादश: राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), अग्रवाल, गेल, पूरन, शाहरुख, मार्करम, ब्रार, एलिस, शमी, अर्शदीप, बिश्नोई।
अहम बल्लेबाज
इन बल्लेबाजों पर रहेंगी सबकी निगाहें
PBKS की मौजूदा टीम से क्रिस गेल ने MI के खिलाफ 19 मैचों में 44.18 की औसत से 707 रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वोच्च स्कोर 92* का रहा है। वहीं केएल राहुल ने MI के विरुद्ध 13 मैचों में 71.11 की अविश्वसनीय औसत से 640 रन बनाए हैं।
MI की मौजूदा टीम से रोहित शर्मा ने PBKS के खिलाफ 26 मैचों में 34.85 की औसत से 732 रन बनाए हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल (कप्तान)।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (उप-कप्तान), क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड और मयंक अग्रवाल।
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या।
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, नाथन ऐलिस और रवि बिश्नोई।
MI और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 28 सितंबर (मंगलवार) को अबु धाबी में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात को 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।