MI बनाम CSK: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 27वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें जब आमने-सामने होंगी तो सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
CSK ने इस सीजन अब तक दमदार प्रदर्शन किया है और छह में से पांच मैच जीते चुके हैं। MI की बात करें तो उन्होंने छह में से तीन मैच गंवाए हैं।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।
CSK
बिना बदलाव के उतरना चाहेगी चेन्नई
CSK ने इस सीजन लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इस क्रम में उन्होंने अपनी प्लेइंग-इलेवन में अधिक बदलाव नहीं किए हैं। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही अब तक काफी अच्छी रही है।
MI के खिलाफ होने वाले बेहद बड़े मुकाबले में CSK बिना किसी बदलाव के उतरना चाहेगी।
संभावित एकादश: गायकवाड़, डू प्लेसी, मोईन, रैना, जडेजा, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रायडू, कर्रन, ठाकुर, चाहर, न्गीदी।
MI
चावला को मौका दे सकती है मुंबई
मुंबई ने अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की थी और क्विंटन डि कॉक ने शानदार अर्धशतक लगाया था। लगातार कुछ मैच खेल चुके जयंत यादव प्रभावित करने में नाकाम रहे थे।
दिग्गज स्पिनर पीयूष चावला मुंबई की बेंच पर बैठे हुए हैं और वह पिछले सीजन चेन्नई के लिए ही खेले थे। ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है।
संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), डि कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, हार्दिक, क्रुणाल, पोलार्ड, कूल्टर-नाइल, चावला, चाहर, बुमराह और बोल्ट।
दिल्ली
दिल्ली में ऐसे रहे हैं अब तक के परिणाम
दिल्ली में इस सीजन अब तक दो मैच खेले गए हैं जिसमें से एक में चेन्नई ने और एक में मुंबई ने जीत हासिल की है। दोनों ही टीमों ने स्कोर का पीछा करते हुए सात विकेट से मैच अपने नाम किया था।
इस सीजन दिल्ली में हुए दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 171 रन बनाए थे। यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान रहा है।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डि कॉक (उप-कप्तान)।
बल्लेबाज: एमएम धोनी, रोहित शर्मा, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान) और फाफ डू प्लेसी।
ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा, क्रुणाल पंड्या और मोईन अली।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और राहुल चाहर।
MI और CSK के बीच होने वाला यह मैच 01 मई (शनिवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।