DC बनाम CSK, क्वालीफायर-1: टॉस जीतकर चेन्नई ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के क्वालीफायर-1 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने हैं। दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दिल्ली लगातार दूसरे साल फाइनल में जाने की कोशिश में है तो वहीं चेन्नई की एक साल के बाद प्ले-ऑफ में वापसी हुई है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड। दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, टॉम कर्रन, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और आवेश खान।
अब तक चेन्नई का पलड़ा रहा है भारी
IPL में CSK ने DC के ऊपर अपना दबदबा बनाकर रखा है। cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच 25 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 15 मैच CSK ने जीते हैं। दूसरी तरफ DC सिर्फ 10 मैच ही जीत सकी है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में DC ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा DC ने CSK के खिलाफ अपने आखिरी चार मैच जीते हैं।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
IPL 2021 में CSK का सफर शानदार रहा है। धोनी की अगुवाई में टीम ने 14 में से नौ मैच जीते हैं और दूसरे पायदान पर रहते हुए प्ले-ऑफ में अपना स्थान पक्का किया है। अब तक तीन बार खिताब जीत चुकी CSK इस बार भी प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इस सीजन में DC का सफर बेहतरीन रहा है। पंत की कप्तानी में DC ने 10 मैच जीतकर शीर्ष पायदान पर रहते हुए प्ले-ऑफ में प्रवेश किया है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
अंबाती रायडू (3,915) सर्वाधिक रनों के मामले में अजिंक्य रहाणे (3,941) से आगे निकल सकते हैं। इसके अलावा वह (149) अपने 150 छक्के भी पूरे कर सकते हैं। दीपक चाहर (58) सर्वाधिक विकेटों के मामले में करन शर्मा (59) और जेम्स फॉकनर (59) को पीछे छोड़ सकते हैं। ड्वेन ब्रावो ने अब तक 165 विकेट लिए हैं और वह अमित मिश्रा (166) को पीछे छोड़कर लीग इतिहास में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।