LOADING...
DC बनाम CSK, क्वालीफायर-1: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
रविवार को दिल्ली और चेन्नई की टीमें होंगी आमने-सामने

DC बनाम CSK, क्वालीफायर-1: जानें मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

Oct 09, 2021
11:05 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। रविवार को शाम 07:30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें क्वालीफायर-1 मुकाबले में आमने-सामने होंगी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला यह मैच जो भी टीम जीतेगी, वह सीधे 15 अक्टूबर को होने वाले खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल करेगी। आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज, संभावित एकादश और टीवी इंफो।

CSK

रैना की हो सकती है टीम में वापसी

धोनी की अगुवाई में CSK को अपने पिछले तीन मैचों में हार मिली है। CSK हर हाल में इस हार के क्रम को तोड़कर फाइनल में पहुंचना चाहेगी। दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना को पिछले दो मैचों में आराम दिया गया है। वहीं रॉबिन उथप्पा ने इन दो मैचों में प्रभाव नहीं छोड़ा है। क्वालीफायर-1 में रैना की वापसी हो सकती है। संभावित एकादश: गायकवाड़, डु प्लेसिस, रैना, मोइन, रायुडू, धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जडेजा, ब्रावो, शार्दुल, दीपक और जोश हेजलवुड।

DC

बिना बदलाव के उतर सकती है दिल्ली

DC को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से नजदीकी मुकाबले में हार मिली है। चोट के कारण पिछले कुछ मैच मिस करने वाले मार्कस स्टोइनिस की स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। ऐसे में रिपल पटेल ही अगले मैच में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। DC बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: पृथ्वी, धवन, अय्यर, पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हेटमायर, रिपल, अक्षर, अश्विन, रबाडा, नॉर्खिया और आवेश।

Advertisement

IPL 2021

ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

IPL 2021 में CSK का सफर शानदार रहा है। धोनी की अगुवाई में टीम ने 14 में से नौ मैच जीते हैं और दूसरे पायदान पर रहते हुए प्ले-ऑफ में अपना स्थान पक्का किया है। अब तक तीन बार खिताब जीत चुकी CSK इस बार भी प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इस सीजन में DC का सफर बेहतरीन रहा है। पंत की कप्तानी में DC ने 10 मैच जीतकर शीर्ष पायदान पर रहते हुए प्ले-ऑफ में प्रवेश किया है।

Advertisement

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: ऋषभ पंत। बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ। ऑलराउंडर: ड्वेन ब्रावो और अक्षर पटेल। गेंदबाज: कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, जोश हेजलवुड और शार्दुल ठाकुर। CSK और DC के बीच होने वाला क्वालीफायर-1 मैच 10 अक्टूबर (रविवार) को दुबई में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement