
IPL 2021 फाइनल: पहले खेलते हुए चेन्नई ने बनाए 192 रन, डु प्लेसिस ने लगाया अर्धशतक
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले खेलते हुए 192/3 का स्कोर बनाया है।
CSK से फाफ डु प्लेसिस ने शानदार अर्धशतक लगाया। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ (27 गेंद 32 रन) और मोईन अली (20 गेंद 37* रन) ने भी अहम पारियां खेली।
दूसरी तरफ KKR से सुनील नरेन ने सर्वाधिक दो विकेट (2/26) लिए।
CSK की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
चेन्नई की अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी CSK को ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर से अच्छी शुरुआत दिलाई।
दोनों ने मिलकर पॉवरप्ले में 50 रन बनाए। इस बीच गायकवाड़ ने 19 गेंदों में 26 रन बनाए, जबकि डु प्लेसिस ने 18 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया।
पॉवरप्ले में KKR ने अपने चार गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन कोई भी टीम को सफलता नहीं दिला सका।
गायकवाड़
IPL 2021 में CSK से 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने गायकवाड़
पूरे सीजन में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे गायकवाड़ ने 27 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए।
इस बीच उन्होंने IPL 2021 में अपने 600 रन भी पूरे किए। वह यह आंकड़ा छूने वाले केएल राहुल के बाद दूसरे और CSK के पहले बल्लेबाज बने।
IPL 2021 में गायकवाड़ ने 16 मैचों में 45.35 की औसत से 635 रन बनाए।
डुप्लेसिस
डुप्लेसिस ने लगाया अर्धशतक
डुप्लेसिस ने 35 गेंदों में अपने IPL करियर का 22वां अर्धशतक पूरा किया। यह इस सीजन का उनका छठा अर्धशतक है।
इस दौरान उन्होंने मौजूदा सीजन में अपने 600 रन भी पूरे किए और ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने।
डु प्लेसिस ने 59 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्के की मदद से 86 रन बनाए।
उन्होंने IPL 2021 में 633 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही कोलकाता की गेंदबाजी
सुनील नरेन ने अच्छी गेंदबाजी की और 26 रन देकर दो विकेट झटके।
तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवरों में बिना विकेट लिए 56 रन लुटाये।
वरुण चक्रवर्ती ने 9.5 की इकॉनमी रेट से बिना विकेट लिए 38 रन दिए।
शाकिब अल हसन भी महंगे साबित हुए और अपने चार ओवरों में 33 रन दिए। शाकिब भी विकेट नहीं ले सके।
शिवम मावि ने एक विकेट (1/32) लिया।