Page Loader
MI बनाम CSK: चेन्नई ने खड़ा किया विशाल स्कोर, रायडू ने लगाया तेज अर्धशतक

MI बनाम CSK: चेन्नई ने खड़ा किया विशाल स्कोर, रायडू ने लगाया तेज अर्धशतक

May 01, 2021
09:24 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के 27वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 218/4 का स्कोर बनाया है। CSK की ओर से अम्बाती रायडू ने सर्वाधिक 72* रन बनाए। उनके अलावा फाफ डुप्लेसी और मोईन अली ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरी तरफ MI की टीम से किरोन पोलार्ड ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। CSK की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

पॉवरप्ले में चेन्नई ने गंवाया एक विकेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK की खराब शुरुआत रही और टीम को पहला झटका पहले ओवर में ही लग गया। सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ चार रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। हालांकि, फाफ डुप्लेसी और मोईन अली ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और CSK ने पॉवरप्ले में 49/1 का स्कोर बनाया। इस बीच मोईन ने 19 गेंदों में 26 रन बनाए। दूसरी तरफ डुप्लेसी ने 13 गेंदों में 17 रन बटोरे।

बल्लेबाजी

मोईन और डुप्लेसी ने लगाए अर्धशतक

अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मोईन ने अपने IPL करियर का चौथा अर्धशतक सिर्फ 33 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 36 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ डुप्लेसी ने 28 गेंदों में दो चौकों और चार छक्कों की बदौलत 50 रन बनाए। उन्होंने अपने IPL करियर का 20वां अर्धशतक लगाया। मोईन और डुप्लेसी ने मिलकर दूसरे लिए 108 रन जोड़े।

डाटा

350 टी-20 खेलने वाले पहले भारतीय बने रोहित

MI के कप्तान रोहित शर्मा का यह 350वां टी-20 मैच है। वह यह आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय बने हैं। बता दें उनके बाद धोनी (338 मैच) दूसरे सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने वाले भारतीय हैं।

लेखा-जोखा

रायडू के तेज अर्धशतक से चेन्नई ने खड़ा किया विशाल स्कोर

किरोन पोलार्ड ने पारी के 12वें ओवर में डुप्लेसी और सुरेश रैना के विकेट लेकर MI की वापसी करवाई। हालांकि, अम्बाती रायुडू ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए CSK को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 20 गेंदों में अपने IPL करियर का 20वां अर्धशतक लगाया। रायडू ने जडेजा के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 102 रन जोड़े और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। रायडू ने 27 गेंदों में 72* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।