Page Loader
IPL 2021: प्ले-ऑफ में वापसी कर सकते हैं आंद्रे रसेल, मेंटोर हसी ने दिए संकेत
इयोन मोर्गन और आंद्रे रसेल

IPL 2021: प्ले-ऑफ में वापसी कर सकते हैं आंद्रे रसेल, मेंटोर हसी ने दिए संकेत

Oct 08, 2021
12:27 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने आखिरी लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर प्ले-ऑफ में लगभग अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। इस बीच KKR के मेंटोर डेविड हसी ने संकेत दिए हैं कि आंद्रे रसेल नॉकआउट मुकाबलों के लिए फिट हो सकते हैं। बता दें रविवार से नॉकऑउट मुकाबलों की शुरुआत होनी है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

बयान

जल्द ही वापसी कर सकते हैं रसेल- डेविड

डेविड हसी ने रसेल की फिटनेस पर अपडेट देते हुए कहा, "उनका बीते बुधवार को फिटनेस टेस्ट हुआ है और मुझे लगता है कि वह लय हासिल करने से एक मैच दूर हैं। मेरा मानना है कि वह अगले कुछ दिनों में प्लेऑफ में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे होंगे।" बता दें रसेल ने अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 26 सितंबर को खेला था।

बयान

रसेल की वापसी से लीग को पहुंचेगा फायदा- हसी

हसी ने आगे कहा है कि रसेल की वापसी से टीम के साथ-साथ लीग को भी फायदा पहुंचेगा। हसी ने कहा, "रसेल की वापसी न केवल हमारे लिए बल्कि लीग के लिए भी फायदेमंद है। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और अपने खेल से मनोरंजन करते हैं।" इस सीजन में रसेल ने 10 मैचों में 26 की औसत से 183 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 11 विकेट लिए हैं।

बयान

वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है रसेल- कप्तान मोर्गन

कप्तान इयोन मोर्गन ने भी उम्मीद जताई है कि रसेल जल्द ही चोट से ठीक हो जाएंगे। उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि वह चोट से जल्द ही वापसी कर लेते हैं। उन्होंने पिछले साल यह साबित कर दिया है। पिछले साल वह चोटिल (हेमस्ट्रिंग टियर) थे और दो सप्ताह में उन्होंने वापसी की थी। वह अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत कर रहे है और उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।"

IPL 2021

ऐसा रहा है कोलकाता का प्रदर्शन

IPL 2021 में KKR का प्रदर्शन साधारण सा रहा है। मोर्गन की अगुवाई में टीम ने 14 में से सात मैच जीते हैं और फिलहाल अंक तालिका में चौथे पायदान पर मौजूद है। अब तक दो बार खिताब जीत चुकी KKR का अच्छे नेट रन रेट के आधार पर प्ले-ऑफ में पहुंचना लगभग तय है। सम्भवतः KKR का सामना पहले क्वालीफायर मुकाबले में रविवार को RCB से हो सकता है।