
IPL 2020: किसी को भी हरा सकती है बाएं हाथ के खिलाड़ियों की ये टीम
क्या है खबर?
क्रिकेट में बाएं हाथ के खिलाड़ियों का अहम रोल होता है। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, रणनीति के लिहाज से उनकी एक अलग भूमिका होती है। इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में (IPL) में शिखर धवन और ट्रेंट बोल्ट ने अपनी-अपनी टीमों के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इनके अलावा भी बाएं हाथ के कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
हम प्रदर्शन के आधार पर बाएं हाथ के खिलाड़ियों की एक मजबूत प्लेइंग इलेवन लेकर आए हैं।
टॉप-4
धवन और पड़िकल करेंगे ओपनिंग
शिखर धवन और देवदत्त पड़िकल को सलामी जोड़ी के तौर पर चुना गया है। इस सीजन में धवन ने दो शतकों की मदद से 618 रन, जबकि दमदार IPL डेब्यू करने वाले युवा पड़िकल ने 473 रन बनाए।
नंबर तीन पर डेविड वॉर्नर और चार पर ईशान किशन उपयुक्त विकल्प साबित हो सकते हैं। SRH के कप्तान वॉर्नर ने इस बार 548 रन बनाए हैं। वहीं MI की ओर से किशन (516) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
ऑलराउंडर
ये होंगे तीन ऑलराउंडर
KKR के कप्तान इयोन मोर्गन नंबर पांच पर अपनी उपयोगिता सिद्ध करेंगे। उन्होंने इस सीजन में 14 मैचों में 418 रन बनाए हैं।
इसके बाद सैम कर्रन, अक्सर पटेल और रविंद्र जडेजा की उपस्थिति से टीम को संतुलन मिलेगा। गेंदबाजी में कर्रन ने 13 विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी में 186 रन बनाए हैं।
वहीं जडेजा ने 232 रन बनाए और गेंदबाजी में छह विकेट लिए। अक्सर पटेल ने 6.41 के इकॉनमी रेट से नौ विकेट लिए हैं।
गेंदबाजी
ट्रेंट बोल्ट करेंगे तेज गेंदबाजी की अगुवाई
ट्रेंट बोल्ट तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। उन्होंने इस सीजन में MI की ओर से 15 मैचों में 25 विकेट लिए हैं। इस बार बोल्ट ने सबसे ज्यादा मेडेन ओवर (3) भी फेंके हैं।
वहीं SRH के टी नटराजन और KXIP के युवा अर्शदीप सिंह अन्य तेज गेंदबाज होंगे। सटीक यॉर्कर फेंकने वाले नटराजन ने 16 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। जबकि अर्शदीप ने आठ मैचों में नौ विकेट लिए हैं।
डाटा
ये है बाएं हाथ के खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, देवदत्त पड़िकल, डेविड वॉर्नर (कप्तान), ईशान किशन (कीपर), इयोन मोर्गन, सैम कर्रन, रविंद्र जडेजा, अक्सर पटेल, ट्रेंट बोल्ट, अर्शदीप सिंह और टी नटराजन।