LOADING...
IPL 2020: कल से शुरू होंगे प्ले-ऑफ मुकाबले, जानिए इससे जुडी अहम बातें

IPL 2020: कल से शुरू होंगे प्ले-ऑफ मुकाबले, जानिए इससे जुडी अहम बातें

Nov 04, 2020
06:11 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आखिरी लीग स्टेज मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराया और इस जीत के साथ SRH ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई थी। लीग मुकाबलों के समापन के बाद अंक तालिका में MI और DC ने पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं तीसरे और चौथे पायदान पर SRH और RCB रही हैं। अब क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाने हैं। आइए जानते हैं इससे संबंधित सभी जरूरी बातें।

IPL

प्ले-ऑफ का समीकरण

MI और DC के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा। इसकी विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी और हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में खेलेगी। SRH और RCB के बीच पहला एलिमिनेटर होगा। विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर में पहुंचेगी, जबकि हारी हुई टीम बाहर हो जाएगी। पहले क्वालीफायर की हारी हुई टीम और पहले एलिमिनेटर की विजेता टीम के बीच दूसरा क्वालीफायर होगा। इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में जगह बनाएगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा।

IPL प्ले-ऑफ

प्ले-ऑफ मुकाबलों की जानकारी

पहला क्वालीफायर मुकाबला गुरुवार (05 नवंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला एलिमिनेटर मुकाबला शुक्रवार (06 नवंबर) को अबुधाबी में खेला जाएगा। दूसरा क्वालीफायर मुकाबला रविवार (08 नवंबर) को अबुधाबी में खेला जाएगा। IPL का फाइनल मुकाबला (10 नवंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में को खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से खेले जाएंगे। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement

MI का लेखा-जोखा

मुंबई इंडियंस का प्ले-ऑफ तक का सफर

गत चैंपियन MI ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और नौ मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस IPL सीजन के बीच में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए, लेकिन उन्होंने अपने अंतिम लीग स्टेज मैच में SRH के खिलाफ वापसी की। उनकी गैरमौजूदगी में कीरोन पोलार्ड ने टीम की कमान संभाली थी। MI ने अपने अंतिम पांच लीग मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है।

Advertisement

DC का लेखा-जोखा

दिल्ली कैपिटल्स का प्ले-ऑफ तक का सफर

श्रेयस अय्यर की अगुवाई में DC ने अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया। DC ने अपने 14 मुकाबलों में से आठ में जीत दर्ज की। DC ने अपने अंतिम लीग मैच में RCB को हराकर प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी। शुरुआती नौ मैचों में से दिल्ली ने सात मैच जीते, लेकिन उसके बाद टीम ने लगातार चार मैच गंवाए। इस सफर में उनकी टीम से इशांत शर्मा और अमित मिश्रा चोटिल होकर बाहर हुए।

SRH का लेखा-जोखा

सनराइज़र्स हैदराबाद का प्ले-ऑफ तक का सफर

SRH ने इस सीजन में सात मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया और प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की की। डेविड वॉर्नर की अगुवाई में SRH ने शुरुआती नौ मैचों में से सिर्फ तीन मैच जीते थे, लेकिन टीम ने अपने आखिरी पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की। प्ले-ऑफ तक के सफर में SRH की ओर से भुवनेश्वर कुमार और मिचेल मार्श चोटिल होकर बाहर हुए।

RCB का लेखा-जोखा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्ले-ऑफ तक का सफर

विराट कोहली की कप्तानी में RCB ने अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल करके प्ले-ऑफ में जगह बनाई। उन्होंने अपने 14 मैच में से सात में जीत दर्ज की है। RCB ने अपने शुरुआती नौ मैचों में से छह मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अंत में वह जीत की लय खो बैठे हैं। उन्होंने लीग स्टेज के अपने अंतिम चार मैच हारे हैं और बेहतर नेट रन रेट के कारण उन्होंने प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया है।

Advertisement