
IPL 2020: आज होगी KKR और SRH की जंग, जानिये पिच रिपोर्ट और ड्रीम इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन की आठवीं जंग आज अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगी।
KKR को अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं SRH को भी अपने शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।
आइये, मैच के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।
टीम
KKR और SRH की अंतिम एकदाश में है बदलाव की उम्मीद
SRH के खिलाफ मुकाबले में KKR की टीम निखिल नाइक और संदीप वॉरियर को अंतिम एकादश से बाहर कर सकती है। उनकी जगह सिद्धेश लाड और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया जा सकता है।
इसी तरह SRH की टीम टखने की चोट के कारण पूरे IPL सीजन से बाहर होने वाले ऑलराउंडर मिचेल मार्श की जगह अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को टीम में शामिल कर सकती हैं। इससे उसे मजबूती मिलेगी।
प्रीव्यू
दोनों टीमों के खिलाड़ियों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन
KKR ने पैट कमिंस, आंद्रे रसेल और इयोन मॉर्गन जैसे सितारे MI के खिलाफ अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने में पूरी तरह से विफल रहे थे। ऐसे में कप्तान दिनेश कार्तिक को अपने गेंदबाजों से और भी अधिक बेहतरी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसी तहर बल्लेबाजी में भी पैनापन जरूरी होगा।
SRH उम्मीद कर रही होगी कि कप्तान डेविड वार्नर बेहतरीन पारी खेलें। टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत दिखती है और वही उसकी बड़ी ताकत है।
संभावित टीमें
यह हो सकती है KKR और SRH की अंतिम एकदाश
कोलकाता नाइटराइडर्स- शुभमन गिल, सुनील नरेन, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेट कीपर), आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन, सिद्धेश लाड, शिवम मावी, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन।
मुख्य जानकारी
ड्रीम इलेवन, समय और कहां देखें?
हमारी ड्रीम इलेवन: डेविड वॉर्नर, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, इयोन मोर्गन, जॉनी बेयरस्टो (कप्तान और विकेट कीपर), आंद्रे रसेल (उप कप्तान), सुनील नरेन, मोहम्मद नबी, भुवनेश्वर कुमार, शिवम मावी, टी नटराजन।
बता दें कि इससे पहले दोनों टीम 17 बार एक-दूसरे भिड़ चुकी है। इनमें KKR ने 10 और SRH ने सात जीत हासिल की है।
शाम 07:30 बजे होने वाले इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
जानकारी
यह है शेख जायद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
पिछले मैच की तरह इस बार भी पिच के धीमी रहने की संभावना है। हालांकि बल्लेबाज अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकेंगे। पावरप्ले के ओवर महत्वपूर्ण होंगे। गेंदबाजों की गति बार-बार बदलाव देखा जा सकता है, क्योंकि बीच के ओवरों में स्पिनर प्रभावशाली रहेंगे।