IPL 2020: KKR और MI के बीच होगी जंग, जानें पिच रिपोर्ट और और महत्वपूर्ण आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को पांचवा मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था। इस बीच KKR एक जीत के साथ अपने IPL अभियान का आगाज करना चाहेगी। आइए जानते हैं पिच रिपोर्ट और आंकड़े।
पिच रिपोर्ट और मौसम पर एक नजर
शेख जायद स्टेडियम की पिच के सपाट होने के कारण यहां बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी मिलेगी। हालांकि, मैच के आगे बढ़ने के साथ पिच की सतह में थोड़ी नमी आएगी, इससे बल्लेबाजों को शॉट खेलने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। इस पिच पर आमतौर पर स्पिनरों को खासी मदद मिलती है। मौसम की रिपोर्ट्स के बारे में बात करें तो तापमान 30 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, वहीं मैदान पर उसम अधिक रहेगी।
अबू धाबी इस बार आयोजित होंगे 20 मैच
भारत में आम चुनावों के कारण साल 2014 के IPL का शुरुआती चरण UAE में खेला गया था। उस दौरान UAE में कुल 20 मैच हुए थे। उनमे से सात मैच शेख जायद स्टेडियम में हुए थे। इस बार यहां कुल 20 मैच खेले जाएंगे।
2014 में UAE में कैसा रहा था टीमों का प्रदर्शन
साल 2014 के IPL सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स का इस स्टेडियम में 100% जीत का रिकॉर्ड था। दोनों टीमों ने क्रमशः दो और तीन मैच जीते थे। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी यहां एक-एक मैच जीता था। दिलचस्प बात यह है कि MI की टीम उस दौरान UAE में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। उसे KKR से शुरुआती मुकाबले में 41 रन से हार झेलनी पड़ी थी।
स्टेडियम में टी-20 मैंच के आंकड़े
शेख जायद स्टेडियम ने पिछले दस सालों में कुल 45 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों खेले गए हैं। इनमें बाद में बल्लेबाजाी करने वाली टीमों ने 25 में जीत हासिल की है। स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 137 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 128 रन हैं। इस स्टेडियम में अब तक केवल एक ही टीम 200 से अधिक का स्कोर खड़ा कर सकी है। आयरलैंड ने यहा साल 2013 में अफगानिस्तान के खिलाफ 225/7 का स्कोर बनाया था।
पिछले मैचों के आधार पर लिया जाने वाला सबक
MI की टीम CSK के खिलाफ अपने पहले मैच में क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा द्वारा दी गई बेहतरीन शुरुआत को भुनाने में विफल रही थी। हालांकि, सौरभ तिवारी ने 31 गेंदों में 42 रन बनाए, लेकिन अन्य खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके अलावा, विकेट से लग रहा था कि उन्हें तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों में मदद मिलेगी। बता दें कि 2014 में KKR और MI के मैच में सुनील नारायण ने चार विकेट लिए थे।
KKR बनाम MI: क्या रहेगी उम्मीदें?
आज खेले जाने वाले इस मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस स्टेडियम पर दोनों टीमों के स्पिनर किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर को कोशित निश्चित रूप से आंद्रे रसेल के शांत रखने की होगी। KKR के लिए सुनील नरेन और कुलदीप यादव अपनी बेहतरी गेंदबाजी से MI के मध्य क्रम को धराशाही करने का लक्ष्य रखेंगे। उनका प्रमुख लक्षय हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड होंगे।