
IPL 2020: दिनेश कार्तिक ने बताया क्रिस लिन को टीम से जाने देने का कारण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने जमकर तैयारी की है।
इस सीजन की नीलामी में KKR ने पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा और उन्हें लीग का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बनाया था।
हालांकि, उन्होंने पांच सीजन टीम के लिए खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन को टीम से जाने दिया था।
अब कप्तान दिनेश कार्तिक ने लिन को जाने देने का कारण बताया है।
बयान
भारी दिल से लिया गया लिन को जाने देने का निर्णय- कार्तिक
कार्तिक ने IPL की ऑफिशियल वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि लिन को जाने देने का फैसला भारी दिल से लिया गया था।
उन्होंने आगे कहा, "लिन ने KKR के साथ जितना भी समय बिताया उसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा और वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। खेल में बदलाव लाने के लिए आपको कुछ खिलाड़ियों को जाने देना पड़ता है। व्यक्तिगत तौर पर मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं।"
KKR के लिए प्रदर्शन
KKR के लिए ऐसा रहा है लिन का प्रदर्शन
2014 से KKR टीम का हिस्सा रहने वाले लिन को पहले दो सीजन केवल दो-दो मैच खेलने का मौका मिला।
2017 में उन्होंने सात मैचों में 180 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 295 तो वहीं 2018 के 16 मैचों में 491 रन बनाए।
पिछले सीजन भी लिन ने 13 मैचों में 405 रन बनाए थे।
KKR के लिए लिन ने 40 मैचों में 1,274 रन बनाए हैं जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं।
2018
2018 में 9.6 करोड़ रूपये में KKR ने लिन को किया था रिटेन
2017 में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद KKR ने अगले सीजन के लिए लिन को 9.6 करोड़ रूपये की भारी कीमत में रिटेन किया था।
2019 सीजन में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद 2020 की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था।
लिन ने अपना बेस प्राइस सबसे अधिक दो करोड़ रूपये रखी थी और मुंबई इंडियंस ने उन्हें बेस प्राइस देकर अपने साथ जोड़ा था।
इस साल लिन मुंबई के लिए खेलते दिखेंगे।
IPL 2020
UAE में स्पिनर्स होंगे लिन के लिए बड़ी चुनौती
फिलहाल कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में पांच पारियां खेल चुके लिन पांचों बार स्पिनर्स का शिकार बने हैं।
उन्हें अब तक दो बार मोहम्मद नबी, राशिद खान, इमरान ताहिर और मिचेल सैंटनर ने आउट किया है।
लिन ने अब तक 19, 16, 14, 16 और शून्य की पारियां खेली हैं।
UAE में भी स्पिनर्स को मदद मिलने वाली है और ऐसे में लिन के लिए चुनौती काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।