
IPL 2019: इन ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रे
क्या है खबर?
IPL के इतिहास पर नज़र डाले तो ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने इस लीग में सभी को प्रभावित किया है।
किसी भी टीम के लिए ऑलराउंडर हमेशा मैच जिताऊ खिलाड़ी माना जाता है, क्योंकि वह गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए योगदान देता है।
इस बार IPL विदेश में खेला जाना है। ऐसे में हरफनमौला खिलाड़ी टीम को खिताब दिलाने में अधिक महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।
जानिये, उन ऑलराउंडर खिलाड़ियों के नाम जिन पर सभी की नज़रे रहेंगी।
KKR
वेस्टइंडीज़ के टी-20 कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट
IPL 2019 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने वेस्टइंडीज़ के टी-20 कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट को Rs. 5 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है।
ब्रेथवेट 2016 टी-20 विश्व कप के फाइनल मैच में 4 छक्के लगाकर सुर्खियों में आए थे। वेस्टइंडीज़ मूल का यह खिलाड़ी क्रिकेट के इस फार्मेट में मैच जिताऊ खिलाड़ी साबित हो सकता है।
KKR के पास अब आंद्रे रसेल, सुनील नरेन औऱ कार्लोस ब्रेथवेट जैसे दिग्गज ऑलराउंडर हैं।
KXIP
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कर्रन
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी सैम कर्रन का अगला टारगेट 2019 क्रिकेट विश्व कप खेलना है।
विकेट के दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने वाले सैम निचले क्रम में बेहतरीन बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं।
सैम की इस प्रतिभा को देखते हुए IPL 2019 की नीलामी में पंजाब ने उन्हें Rs. 7 करोड़ 20 लाख की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
MI
भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने IPL के पिछले सीज़न में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। मुंबई के इस हरफनमौला खिलाड़ी ने IPL 2018 में 18 विकेट और 260 रन अपने नाम किए थे।
हार्दिक पांड्या को क्रिकेट के इस फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट माना जाता है। अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से पांड्या गेंदबाज़ों के दिलों में अपना खौफ भर चुके हैं।
एशिया कप 2018 में चोटिल होने के बाद पांड्या न्यूज़ीलैंड में क्रिकेट के इस फार्मेट में वापसी करेंगे।
ऑलराउंडर
शाकिब-अल हसन और मार्कस स्टोइनिस
शाकिब-अल हसन हैदराबाद के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ी और मिडिल में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करने की कला शाकिब को खास खिलाड़ी बनाती है। IPL 2018 में शाकिब ने 14 विकेट और 239 रन बनाएं थे।
RCB ने ट्रांस्फर विंडो का इस्तेमाल करके ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को टीम में शामिल किया है। स्टोइनिस को टी-20 स्पेशलिस्ट माना जाता है और वह किसी भी क्रम में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।
RCB
हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे
रणजी में मुंबई के लिए खेलने वाले शिवम दुबे बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ और दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हैं।
रणजी ट्राफी में शिवम के इस साल के प्रदर्शन को देखते हुए IPL 2019 की नीलामी में RCB ने उन्हें Rs. 5 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है।
IPL के 12वें सीज़न में बेहतरीन प्रदर्शन कर के शिवम दुबे भारत के लिए खेलने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं