
IPL 2019: भारत में ही खेला जाएगा इस बार का IPL, 23 मार्च से होगी शुरुआत
क्या है खबर?
BCCI ने कंफर्म कर दिया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 12वां संस्करण भारत में ही खेला जाएगा।
अप्रैल-मई में देश में लोकसभा चुनाव होने की संभावनाएं हैं और ऐसे में टूर्नामेंट और चुनाव की तारीखें आपस में टकराएंगी।
लेकिन इसके बावजूद BCCI का कहना है कि इस बार भी IPL भारत में ही खेला जाएगा।
IPL 23 मार्च, 2019 को शुरु होगा, लेकिन फिलहाल BCCI ने फाइनल के लिए कोई तारीख पक्की नहीं की है।
IPL 2019
साउथ अफ्रीका या UAE में होने की थी संभावना
IPL के 12वें संस्करण को देश से बाहर कराए जाने को लेकर काफी ज़्यादा बातें हो रही थीं।
चुनावों को देखते हुए माना जा रहा था कि टूर्नामेंट को पूरी तरह या फिर आंशिक रूप से विदेश में कराया जा सकता है।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में एक बार IPL का आयोजन कराया जा चुका है।
इस बार के लिए UAE इस लिस्ट में सबसे ऊपर था और अफ्रीका के नाम पर भी विचार किया जा रहा था।
बयान
जल्द ही पूरा शेड्यूल होगा जारी- BCCI
BCCI ने एक रिलीज में कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त, प्रशासकों की समिति (COA) ने मंगलवार को नई दिल्ली में बैठक की, और टूर्नामेंट के आयोजन के संभावित स्थानों पर चर्चा की।
BCCI ने बयान जारी करते हुए कहा, "लीग के उपयुक्त अधिकारियों के साथ बातचीत करके पूरे शेड्यूल को फाइनल किया जाएगा। इसके बाद COA सभी शेयरधारकों से बात करेगी और उसके बाद ही पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा।"
जानकारी
चुनावों के चलते दुबई में खेला गया था IPL 2014
चुनावों के कारण 2014 में IPL का आगाज़ दुबई में हुआ था। सभी टीमों ने पहले 5-5 मैच दुबई में खेले थे, फिर शेष मैचों का आयोजन भारत में किया गया था।