WWE रॉयल रंबल 2019: रॉयल रंबल से जुड़े दिलचस्प आंकड़े जिन्हें आप जरूर जानना चाहेंगे
रॉयल रंबल एक ऐसा पे-पर-व्यू जो रेसलर्स को सबसे बड़े स्टेज, रेसलमेनिया पर WWE चैंपियनशिप जीतने का मौका दे सकता है। इस मुकाबले में 30 रेसलर्स इसी इरादे के साथ उतरते हैं कि वे आखिर तक रिंग में बने रहेंगे और फिर रेसलमेनिया पर टाइटल वाले मुकाबले में शिरकत करेंगे। रॉयल रंबल 2019 बस दो दिन दूर है तो आइए आपको बताते हैं इस महामुकाबले से जुड़े बेहद शानदार आंकड़े।
30 रेसलर्स करते हैं रिंग में एंट्री
रॉयल रंबल मुकाबले में कुल 30 रेसलर्स रिंग में एंट्री करते हैं। एक-एक करके रेसलर्स के नाम की घोषणा की जाती है और वे रिंग में आते हैं। रिंग में आने के बाद रेसलर्स एक-दूसरे को रस्सी के ऊपर से रिंग के बाहर फेंकने की कोशिश करते हैं। रस्सी के ऊपर से रिंग के बाहर निकलने वाला रेसलर मुकाबले से एलिमिनेट हो जाता है। हालांकि रस्सी के ऊपर से फेंके जाने वाले रेसलर के दोनों पांव जमीन पर पड़ने चाहिए।
कोफी किंग्सटन ने कई बार किया है कमाल
कोफी किंग्सटन शानदार रेसलर हैं और इसी वजह से वह लगातार मेन रोस्टर पर बने हुए हैं। कोफी गजब के एथलीट हैं और उन्होंने कई बार खुद को एलिमिनेट होने से बचाया है। रस्सी के ऊपर से फेंके जाने के बाद वह कभी अपने दोनों हाथों के बल चलकर खुद को बचाते हैं तो कभी कुर्सी पर चढ़कर अपने दोनों पैरों को जमीन पर पड़ने से बचाते हैं। कुल मिलाकर उन्हें एलिमिनेट कर पाना काफी मुश्किल होता है।
कुल 1010 रेसलर्स ले चुके हैं रॉयल रंबल में भाग
रॉयल रंबल WWE के लिए साल का सबसे बड़ा पे-पर-व्यू होता है और इसमें कंपनी के 30 बेस्ट रेसलर भाग लेते हैं। अब तक रॉयल रंबल में कुल 1010 रेसलर्स भाग ले चुके हैं जिनमें से 97% रेसलर मुकाबले से एलिमिनेट हुए हैं। केन ने रॉयल रंबल में सबसे ज़्यादा 19 बार हिस्सा लिया है और उन्होंने रिकॉर्ड 43 लोगों को एलिमिनेट किया है। 2018 में ब्रान स्ट्रोमैन ने एक मुकाबले में रिकॉर्ड 13 लोगों को एलिमिनेट किया था।
सबसे ज़्यादा बार के रॉयल रंबल विजेता
रॉयल रंबल इतिहास में इस मुकाबले को अब तक केवल 26 रेसलर्स ही जीत सके हैं। केवल छह रेसलर्स ऐसे हैं जिन्होंने दो बार रॉयल रंबल जीता है। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन रॉयल रंबल जीत की हैट्रिक लगाने वाले इकलौते रेसलर हैं। हल्क होगन, शॉन माइकल्स, जॉन सीना, बटिस्टा, रैंडी ओर्टन और ट्रिपल एच ने रॉयल रंबल दो बार जीता है। लगातार दो साल रॉयल रंबल जीतने वाले रेसलर स्टोन कोल्ड, हल्क होगन और शॉन माइकल्स हैं।
केवल एक सेकेंड रिंग में रहने वाले रेसलर
कोई भी रेसलर रॉयल रंबल में जाने के बाद सैंटीनो मोरिला से ज़्यादा समय तक ही रिंग में रुकना चाहेगा। मोरिला ने जैसे ही रिंग में एंट्री ली केन ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया और वह एक सेकेंड में रॉयल रंबल से बाहर हो गए।
रिंग में सबसे ज़्यादा समय बिताने वाले रेसलर्स
रॉयल रंबल में जीत हासिल करने के लिए आपको अंतिम तक रिंग में बने रहना होता है जो कि कतई आसान नहीं होता है। 2006 में रे मिस्टेरियो ने रॉयल रंबल जीतने के लिए कुल 62 मिनट से ज़्यादा का समय रिंग के अंदर बिताया था जो कि रंबल जीतने वाले रेसलर का सबसे ज़्यादा बिताया गया समय है। हालांकि पिछले साल डेनियल ब्रायन ने 76 मिनट से ज़्यादा का समय बिताया था लेकिन वह तीसरे नंबर पर रहे थे।