WWE: जानिए एलिमिनेशन चैंबर से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े
नवंबर 2002 में एरिक बिशफ द्वारा परिचित कराया जाने वाला एलिमिनेशन चैंबर अब WWE का महत्वपूर्ण PPV बन चुका है। 17 फरवरी, 2019 को WWE का 24वां एलिमिनेशन चैंबर मुकाबला आयोजित किया जाएगा और इस साल पहली बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के मुकाबले लड़े जाएंगे। 17 साल से चले आ रहे इस PPV पर कई रिकॉर्ड्स बने हैं। जानिए एलिमिनेशन चैंबर से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़ो के बारे में।
एलिमिनेशन चैंबर के इतिहास का सबसे लंबा मुकाबला
2002 में पहली बार एलिमिनेशन चैंबर मुकाबला लड़ा गया था और पहले ही साल यह मुकाबला 39 मिनट 20 सेकेंड तक चला था जिसमें शॉन माइकल्स ने जीत हासिल की थी। हालांकि, पिछले साल हुए मुकाबले ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, फिन बैलर, इलायस और द मिज़ ने इस मुकाबले में हिस्सा लिया था। 40 मिनट 15 सेकेंड तक चलने वाले मुकाबले को रोमन रेंस ने जीता था।
सबसे ज़्यादा बार एलिमिनेशन चैंबर में हिस्सा ले चुके हैं क्रिस ज़ेरिको
क्रिस ज़ेरिको ने लंबे समय तक WWE में परफॉर्म किया है। भले ही उनका शरीर टिपिकल रेसलर्स जैसा नहीं रहा हो, लेकिन उन्होंने अपनी स्किल से खुद को स्थापित किया था। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने सबसे ज़्यादा आठ बार एलिमिनेशन चैंबर में हिस्सा लिया है और उनका यह रिकॉर्ड तोड़ पाना किसी भी रेसलर के लिए आसान नहीं होगा। हालांकि, आठ बार हिस्सा लेने के बावजूद उन्हें केवल एक बार ही जीत हासिल हुई है।
एलिमिनेशन चैंबर में सबसे ज़्यादा बार जीते हैं ट्रिपल एच
वर्तमान समय में WWE के COO ट्रिपल एच कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार रहे हैं। उन्होंने लंबे समय तक कंपनी के लिए परफॉर्म किया है। ट्रिपल एच ने भले ही केवल छह बार ही एलिमिनेशन चैंबर में हिस्सा लिया है, लेकिन उन्होंने सबसे ज़्यादा बार इस PPV में जीत हासिल की है। पहले एलिमिनेशन चैंबर में ही हार झेलने वाले ट्रिपल एच ने अभी तक छह में से चार बार इस PPV में जीत हासिल की है।
एक मुकाबले में सबसे ज़्यादा लोगों को एलिमिनेट कर चुके हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन जहां भी जाते हैं वहां तूफान आना तय होता है। पिछले साल पहली बार एलिमिनेशन चैंबर में हिस्सा लेने वाले स्ट्रोमैन ने पहली ही बार में 5 रेसलर्स को एलिमिनेट करके रिकॉर्ड बना दिया था।
एलिमिनेशन चैंबर में सबसे खराब रहा है केन का प्रदर्शन
केन, WWE के सबसे बड़े रेसलर हैं। 2000 की शुरुआत से लेकर अगले एक दशक तक केन ने लोगों को WWE से जुड़ने पर मजबूर किया था। उनकी एंट्रेंस से लेकर फाइट तक सबकुछ 90s के लोगों को काफी पसंद आता था और उनका वो भयानक रूप देखकर लोग डर जाते थे। हालांकि, एलिमिनेशन चैंबर पर केन का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक रहा है। कुल पांच बार एलिमिनेशन चैंबर में हिस्सा लेने वाले केन एक बार भी जीत नहीं सके।