
विश्व कप में चार बार हो चुका है मैचों का बहिष्कार, क्या पाकिस्तान से खेलेगा भारत?
क्या है खबर?
14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में हर मुद्दे पर पाकिस्तान का बहिष्कार करने की मांग उठ रही थी।
इस बीच यह भी सवाल उठे थे कि 2019 क्रिकेट विश्व कप में भारत को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से मैच खेलना चाहिए या नहीं।
विश्व कप के इतिहास अब तक चार बार टीमें कई कारणों से मैचों का बहिष्कार कर चुकी है।
आइये जानते हैं वो घटनाएं।
1996 विश्व कप
जब ऑस्ट्रेलिया ने किया श्रीलंका जानें से मना
1996 विश्व कप से ठीक तीन हफ्ते पहले, श्रीलंका के सेंट्रल बैंक में एक आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 1,000 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए श्रीलंका जानें से इनकार कर दिया था।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लीग मैच में बहिष्कार के बाद लाहौर में फाइनल मुकाबले में एक बार फिर ये दोनों टीमें सामने आईं थी। जिसमें श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता था।
1996 विश्व कप
वेस्टइंडीज ने भी श्रीलंका जाने से किया था इनकार
1996 विश्व कप में ही वेस्टइंडीज ने भी एक मैच का बहिष्कार किया था।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की तरह ही वेस्टइंडीज ने भी सुरक्षा कारणों की वजह से श्रीलंका जाने से मना कर दिया था।
हालांकि, ICC ने इन टीमों को पुख्ता सुरक्षा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन फिर भी इन टीमों ने श्रीलंका जानें से इनकार कर दिया था।
जिसके बाद ICC ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज दोनों पर भारी जुर्माना लगाया था।
2003 विश्व कप
जब इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे जाने से किया था इनकार
2003 क्रिकेट विश्व कप तीन अफ्रीकन देशों द्वारा आयोजित किया गया था। उस समय जिम्बाब्वे रॉबर्ट मुगाबे के शासन में था और वहां पर राजनीतिक अशांति थी।
इसी कारण ब्रिटिश प्रधान मंत्री टोनी ब्लेयर ने इंग्लैंड को जिम्बाब्वे न जाने को कहा था।
हालांकि, इंग्लैंड ने ICC से शेड्यूल पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया था, लेकिन ICC ने साफ मना कर दिया था। जिसके बाद इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ग्रुप मैच का बहिष्कार किया था।
2003 विश्व कप
न्यूज़ीलैंड ने केन्या जाने से किया था मना
2003 विश्व कप में एक और देश की क्रिकेट टीम ने एक मैच का बहिष्कार किया था। इस बार न्यूज़ीलैंड ने केन्या जाने से इनकार कर दिया था।
दरअसल, कीवी केन्या में सुरक्षा को लेकर आशंकित थे और इसलिए उन्होंने वहां न जाने का फैसला किया था।
जिसके बाद केन्या को वॉकओवर के परिणामस्वरूप चार अंक दे दिए गए थे।
इस तरह केन्या ने अंक तालिका में बढ़च बनाए रखी और सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
लेखक के विचार
भारत को खेलना चाहिए पाकिस्तान से मैच
विश्व कप में अबतक चार बार टीमों ने मैचों का बहिष्कार किया, लेकिन सभी मौको पर टीमों को वॉकओवर दिया गया।
2003 में न्यूज़ीलैंड को मैच का बहिष्कार करना का बड़ा खामियाज़ा भुगतना पड़ा था।
बता दें कि अगर भारत 2019 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करता है तो पाकिस्तान को वॉकओवर द्वारा मैच जीता दिया जाएगा।
जबकि हम (भारत) आसानी से पाकिस्तान को हरा सकते हैं, तो हम फ्री में उन्हें क्यों मैच जीता दें।