LOADING...
इंडोनेशिया ओपन: लक्ष्य सेन और प्रियांशु राजावत ने दूसरे दौर में बनाई जगह
लक्ष्य ने ली को 21-17, 21-13 से मात दी (तस्वीर: ट्विटर/@India_AllSports)

इंडोनेशिया ओपन: लक्ष्य सेन और प्रियांशु राजावत ने दूसरे दौर में बनाई जगह

Jun 14, 2023
12:41 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन बुधवार को जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 इवेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए। मलेशिया के जी जिया ली के खिलाफ लक्ष्य ने सीधे गेम में एकतरफा जीत हासिल की। ​दुनिया में 20वीं रैंकिंग वाले लक्ष्य ने ली को 21-17, 21-13 से मात दी। लक्ष्य का अगला मुकाबला चीन के लू गुआंग जू और हमवतन किदांबी श्रीकांत के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

प्रदर्शन

प्रियांशु राजावत को मिला वाकओवर

एक अन्य भारतीय प्रियांशु राजावत को थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न से वाकओवर मिला है। इसके साथ उन्होंने भी अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली। राजावत के लिए दूसरे दौर का मैच कठिन है, क्योंकि वह डेनमार्क के हैंस-क्रिस्टियन सोलबर्ग विटनघस और दूसरी वरीय स्थानीय शटलर एंथनी सिनिसुका गिंटिंग के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। पुरुष एकल मुकाबले में दूसरे भारतीय एचएस प्रणय हैं जो दूसरे दौर में हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग से भिड़ेंगे।