Page Loader
इंडोनेशिया ओपन 2023: विक्टर एक्सेलसेन से हारकर एचएस प्रणय सेमीफाइनल से बाहर
सेमीफाइनल में प्रणय को हार का सामना करना पड़ा (तस्वीर: ट्विटर/@BAI_Media)

इंडोनेशिया ओपन 2023: विक्टर एक्सेलसेन से हारकर एचएस प्रणय सेमीफाइनल से बाहर

Jun 17, 2023
08:22 pm

क्या है खबर?

इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 इवेंट के मेंस सिंगल सेमीफाइनल में एचएस प्रणय को हार का सामना करना पड़ा। प्रणय को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने 21-15, 21-15 से शिकस्त दी। प्रणय खेल में शुरू से ही दबाव में नजर आए। दूसरी और एक्सेलसेन ने शुरुआत से ही ड्रॉप शॉट्स मारकर लीड बना ली थी। प्रणय की गलतियों का एक्सेलसेन ने पूरा फायदा उठाया। प्रणय की एक्सेलसेन के खिलाफ यह छठी हार है।

प्रदर्शन

अब तक एक भी मैच नहीं हारे थे प्रणय

इससे पहले प्रणय ने पुरुषों के एकल क्वार्टर फाइनल में कोडाई नाराओका को सीधे गेम में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। प्रणय ने 55 मिनट तक चलने वाले इस मुकाबले में नाराओका को 21-18, 21-16 से मात दी थी। प्रणय का टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा था। उन्होंने केंटा निशिमोटो, एनजी का लॉन्ग एंगस और नारोका को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले वह टूर्नामेंट में अब तक एक भी गेम नहीं हारे थे।