दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मार्च में होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान किया गया है। लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए भारतीय टीम में सी प्रत्यूषा, मोनिका पटेल, सिमरन दिल बहादुर, यास्तिका भाटिया, आयुषी सोनी और श्वेता वर्मा के रूप में छह अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा वनडे और टी-20 दोनों टीमों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई हैं। एक नजर डालते हैं दोनों टीमों पर।
ये है वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखा पांडे, तानिया भाटिया, एकता बिष्ट और वेदा कृष्णमूर्ति लिमिटेड ओवर्स सीरीज में अपनी जगह नहीं बना सकी हैं। 18 सदस्यीय वनडे टीम की अगुवाई अनुभवी मिताली राज करेंगी। भारतीय वनडे टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, पुनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), श्वेता वर्मा, राधा यादव, राजेश यादव , झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी प्रत्यूषा और मोनिका पटेल।
ऐसी है टी-20 टीम
दूसरी तरफ महिला टी-20 टीम की कप्तानी हरमनप्रीत करेंगी। टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में सी प्रत्युषा और सिमरन दिल बहादुर, आयुषी सोनी और मोनिका पटेल के रूप में चार नए चेहरे शामिल हैं। भारतीय टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, सुषमा वर्मा, नुजहत परवीन, आयुषी सोनी, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सी प्रत्यूषा और सिमरन दिल बहादुर।
लम्बे समय के बाद भारतीय महिला टीम खेलेंगी अंतरराष्ट्रीय मैच
दक्षिण अफ्रीका के दौरे के साथ ही यह कोरोना के ब्रेक के बाद भारत में महिलाओं की पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी। भारतीय महिला टीम ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 मार्च, 2020 को खेला था। हालांकि, टीम ने पिछले साल कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। बता दें हाल ही में महिला क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया था।
वनडे और टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
वनडे और टी-20 सीरीज के सभी मैच लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज में BCCI मैदान में 40 से 50 प्रतिशत तक दर्शकों की अनुमति दे सकता है। पहला वनडे- 07 मार्च दूसरा वनडे- 09 मार्च तीसरा वनडे- 12 मार्च चौथा वनडे- 14 मार्च पांचवा वनडे- 17 मार्च पहला टी-20- 20 मार्च दूसरा टी-20- 21 मार्च तीसरा टी-20- 23 मार्च