राष्ट्रमंडल खेल: भारतीय महिला हॉकी टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार, शूटआउट के फैसले पर विवाद
क्या है खबर?
बीती रात भारतीय महिला हॉकी टीम को राष्ट्रमंडल खेल 2022 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में हार झेलनी पड़ी। इस शूटआउट के दौरान एक ऐसी चीज हुई जिस पर काफी बवाल मच रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के पहले शॉट पर भारतीय गोलकीपर ने अच्छा बचाव किया था, लेकिन रेफरी ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा मौका दिया जिसके बाद लोगों ने आयोजकों पर बेईमानी करने का आरोप लगाया है।
मैच का हाल
1-1 से बराबरी पर रहा था मुकाबला
मैच के 10वें मिनट में गोल दागते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे क्वार्टर में भारतीय महिला हॉकी टीम ने लगातार आक्रमण किए, लेकिन गोल नहीं कर पाईं। तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन वे भी गोल करने में सफल नहीं हो पाईं।
49वें मिनट में भारत ने गोल दागकर मैच बराबर किया। बचे हुए 11 मिनट में दोनों टीमों ने अपनी ताकत झोंकी, लेकिन किसी को भी गोल नहीं मिला।
विवाद
पेनल्टी शूटआउट में हुआ विवादास्पद फैसला
शूटआउट के पहले प्रयास में ऑस्ट्रेलिया गोल नहीं कर पाई थी क्योंकि सविता पूनिया ने शानदार बचाव किया था। भारतीय खिलाड़ी अपने शॉट की तैयारी कर रही थी, लेकिन रेफरी ने आकर कहा कि पिछले शॉट के दौरान घड़ी शुरु नहीं हुई थी।
इसमें भारत का कोई दोष नहीं था और यह आयोजकों की गलती थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को दूसरा मौका दिया गया और उन्होंने गोल करके बढ़त हासिल कर ली।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शूटआउट में ऑस्ट्रेलिया ने तीन गोल दागे तो वहीं भारत ने तीन शॉट लगातार मिस कर दिए। खिलाड़ियों द्वारा गोल मिस करने के साथ ही इस विवाद को भी भारत की हार का कारण माना जा रहा है।
गोल्ड मेडल
गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी इंग्लैंड
दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थीं। यह मुकाबला भी पेनल्टी शूटआउट में गया क्योंकि चारों क्वार्टर में कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो पाई थी।
शूटआउट में इंग्लैंड ने जीत हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। गोल्ड मेडल के लिए उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा तो वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए भिड़ंत होगी।