
एशिया कप के लिए 21 अगस्त को चुनी जाएगी भारतीय टीम, राहुल द्रविड़ भी लेंगे हिस्सा
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 के लिए सोमवार को भारतीय टीम का चयन होगा। इसके लिए नई दिल्ली में एक बैठक होगी।
इस बैठक में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी हिस्सा लेंगे।
चयन समिति की बैठक में मुख्य कोच को आमंत्रित करना एक असामान्य घटना है। रवि शास्त्री ने कभी भी ऐसी बैठकों में हिस्सा नहीं लिया है।
आगामी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को देखते हुए बोर्ड ने द्रविड़ को शामिल करना जरूरी समझा है।
एशिया कप
30 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप
एशिया कप और वनडे विश्व कप 2023 की टीम में कुछ ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है।
30 अगस्त से जहां एशिया कप की शुरुआत होगी, वहीं 5 अक्टूबर से विश्व कप का आगाज होगा।
जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी ने चयन समिति की मुश्किलों को थोड़ा कम कर दिया है।
चयनकर्ताओं के पास मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी तेज गेंदबाजी के, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के रूप में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के विकल्प हैं।
स्पिनर्स
3 स्पिनर्स को मिल सकता है मौका
चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने हाल ही में रविचंद्रन अश्विन को विश्व कप टीम में जगह देने की बात कही थी।
विश्व कप टीम में रवींद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव का चयन निश्चित माना जा रहा है। ऐसे में चयनकर्ताओं को अक्षर पटेल, अश्विन और युजवेंद्र चहल में से किसी एक को चुनना होगा।
भारत की बल्लेबाजी में अब ज्यादा गहराई नजर नहीं आती है। टीम काफी हद तक रोहित और विराट कोहली पर निर्भर रहती है।