न्यूजीलैंड को तीसरा वनडे हराते ही ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक बन जाएगा भारत
भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में पूरी तरह से हावी नजर आ रही है। तीन मैचों की सीरीज में टीम शुरुआती दो मुकाबले जीतकर पहले ही अजेय बढ़त बना चुकी है। सीरीज का अंतिम मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा, अगर भारत इस मुकाबले को जीत लेता है तो क्लीन स्वीप कर लेगा। 3-0 से सीरीज जीत भारत को वनडे ICC रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर भी पहुंचा देगी।
वर्तमान अंक तालिका में भारत और अन्य टीमों की स्थिति
वर्तमान वनडे रैंकिंग में शीर्ष तीन स्थानों पर काबिज टीमों इंग्लैंड, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और भारत के समान रेटिंग अंक (113-113) हैं। अगर भारत तीसरा मुकाबला जीत जाता है तो पहले नंबर पर पहुंच जाएगा। रायपुर वनडे से पहले कीवी टीम 115 रेटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर थी, लेकिन दो हार ने उसे दूसरे नंबर पर धकेल दिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 112 रेटिंग अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है।
भारत की नंबर एक बनने की संभावना इसलिए अधिक
वैसे भारत के रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने के कई प्रबल कारण हैं। भारत वर्तमान सीरीज में शानदार लय में है। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी सभी विभागों में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले वनडे में गेंदबाजों को मार पड़ी थी, लेकिन उसका श्रेय माइकल ब्रेसवेल की पारी दिया जाना चाहिए। दूसरा महत्वपूर्ण कारण है कि होल्कर स्टेडियम में भारत की वनडे जीत का 100 प्रतिशत रिकॉर्ड है। भारत ने अब तक खेले सभी पांचों मैच जीते हैं।
भारत में आज तक एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाया है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड टीम भारत में आज तक एक भी वनडे सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है। भारत ने अब तक कीवियों के खिलाफ घर में सात वनडे सीरीज जीती (वर्तमान सीरीज समेत) हैं। ओवरऑल यह भारत की आठवीं वनडे सीरीज जीत (बनाम न्यूजीलैंड) है।
अन्य फॉर्मेट में भारत की स्थिति (टेस्ट और टी-20)
भारत की अन्य फॉर्मेट्स में रैंकिंग की बात करें तो वहां भी टीम का प्रभाव साफ नजर आता है। टी-20 टीम रैंकिंग में भारत पहले ही नंबर एक की पायदान पर है, उसके 267 रेटिंग अंक हैं। सूची में इंग्लैंड (266) दूसरे, पाकिस्तान (258) तीसरे, दक्षिण अफ्रीका (256) चौथे और न्यूजीलैंड (252) पाचंवें नंबर पर है। टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया (126) के बाद भारत (115) दूसरे नंबर पर है। इसके बाद इंग्लैंड (107), दक्षिण अफ्रीका (102) और न्यूजीलैंड (99) हैं।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैचों के आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ कुल 115 वनडे मैच खेले हैं। भारतीय टीम 57 मैचों में जीत दर्ज कर विरोधी टीम पर हावी है। वहीं न्यूजीलैंड ने इनमें से 50 मैचों में जीत दर्ज की है। इस दौरान एक मैच टाई रहा है और सात मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका। भारतीय सरजमीं पर खेले गए 37 में से 28 मैच भारत के पक्ष में रहे हैं, वहीं मेहमान टीम ने केवल 8 मैच जीते।