Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 100वां टेस्ट खेलने उतरे पुजारा को भारतीय टीम ने दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर'
चेतेश्वर पुजारा खेल रहे हैं 100वां टेस्ट (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 100वां टेस्ट खेलने उतरे पुजारा को भारतीय टीम ने दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर'

Feb 17, 2023
10:27 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में हो रहे दूसरे टेस्ट में जब भारतीय टीम फील्डिंग करने उतरी तो सभी खिलाड़ियों ने पुजारा को 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया। इसके बाद सभी ने उनके साथ फोटो खिंचाई। पुजारा 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय क्रिकेटर बने हैं। मैच शुरू होने से पहले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पुजारा को सम्मानित भी किया।

गंभीर

गंभीर ने घंटी बजाकर शुरू कराया दिन का खेल

दिल्ली में पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर भी मौजूद रहे। गंभीर ने घंटी बजाते हुए दिन का खेल शुरू कराया। भारतीय टीम ने मैच में एक बदलाव किया है और सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर की वापसी कराई है। ऑस्ट्रेलिया ने दो बदलाव करते हुए मैथ्यू मैथ्यू कुह्नमैन का डेब्यू कराया है। इसके अलावा ट्रेविस हेड की भी वापसी हुई है।

ट्विटर पोस्ट

पुजारा को गार्ड ऑफ ऑनर देते भारतीय खिलाड़ी