2019 विश्व कप- भारतीय टीम ने की ट्रेन, केले और बीवीयों को साथ रखने की मांग
2019 विश्व कप शुरू होने में सिर्फ 8 महीने का वक्त बचा है। जहाँ आईसीसी इस महाकुंभ की तैयारियां कर रहा है। वहीं भारतीय टीम ने अपनी मांगों को लेकर बीसीसीआई के सीओए को एक लंबी-चौड़ी लिस्ट पकड़ा दी है। हैदराबाद में बीसीसीआई की हुई रीव्यू बैठक में सीओए को विराट कोहली एंड टीम ने 2019 विश्व कप के लिए अपनी विश लिस्ट दे दी है। भारतीय टीम की इन मांगों पर अभी बीसीसीआई ने अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।
2019 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की मांग
अपनी विश लिस्ट में भारतीय टीम ने कहा है कि विश्व कप के दौरान उन्हें अपनी पत्नियों को साथ रखने की इजाज़त दी जाए। साथ ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए बस की जगह ट्रेन से सफर करने की छूट दी जाए। खिलाड़ियों ने नाश्ते में अन्य फलों के साथ केलों की भी मांग की है। साथ ही भारतीय टीम ने कहा है कि जिम को ध्यान में रख कर ही होटेल्स की बुकिंग की जाए।
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को नहीं मिले थे मनचाहे फल
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को उनकी मर्ज़ी के अनुसार फल नहीं दिये गए थे। भारतीय टीम ने 3 जुलाई 2018 से 7 सितम्बर 2018 तक इंग्लैंड दौरा किया था। जहाँ भारतीय टीम ने 3 वनडे, 3 टी-20 और 5 टेस्ट मैच खेले थे। इस बीच भारतीय टीम को नाश्ते में उनके अनुसार फल नहीं दिये गए थे, जिसको देखते हुए भारतीय टीम ने 2019 विश्व कप में नाश्ते में केले की मांग की है।
अभी नहीं हुआ है भारतीय टीम का ऐलान
2019 विश्व कप के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। इंग्लैंड में 2019 विश्व कप 30 मई 2019 से 15 जुलाई 2019 के बीच खेला जाएगा। 2019 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को 14 वनडे मैच और खेलने हैं।