आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम हुई घोषित, जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी
आगामी 18 अगस्त से भारतीय क्रिकेट टीम को आयरलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसकी लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। चोट के कारण लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। उन्हें इस सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
चोट के कारण कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं बुमराह
बुमराह पिछले साल सितंबर से पीठ की चोट का हवाला देकर मैदान से दूर हैं। वह पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे और फिर से चोटिल हो गए थे। वह विश्व कप से बाहर हो गए थे। इसके अलावा वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 फाइनल के लिए भी उपलब्ध नहीं थे। वह मुंबई इंडियंस (MI) के लिए IPL 2023 के पूरे सीजन में भी नहीं खेल पाए थे।
आयरलैंड दौरे पर फॉर्म और फिटनेस साबित करना चाहेंगे बुमराह
नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से रिकवरी के बाद टीम में वापसी करने वाले बुमराह के लिए आयरलैंड का दौरा अहम रहने वाला है। दरअसल, इस दौरे के ठीक बाद सितंबर में एशिया कप खेला जाएगा और अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है। ऐसे में अगर बुमराह आयरलैंड दौरे तक मैच खेलने की फिटनेस हासिल करने में सफल हो पाते हैं, तो उन्हें विश्व कप से पहले लय हासिल करने के लिए पर्याप्त मैच मिल सकेंगे।
युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। दूसरी तरफ रुतुराज गायकवाड़ को इस टीम का उपकप्तान बनाया गया है। आयरलैंड दौरे के लिए यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा बल्लेबाजों को मौका मिला है, जबकि गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार का चयन हुआ है। संजू सैमसन और जितेश शर्मा के रूप में 2 विकेटकीपर्स को चुना गया है।
टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम
टी-20 सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद 20 और 23 अगस्त को अगले 2 मैच खेले जाएंगे। सीरीज के तीनों मैच डबलिन के 'द विलेज' में खेले जाने हैं। भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।