Page Loader
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम घोषित

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम घोषित

लेखन Neeraj Pandey
Dec 23, 2019
08:05 pm

क्या है खबर?

BCCI ने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में सबसे बड़ा बदलाव जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन की वापसी रही है। दोनों ही खिलाड़ी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। जैसी कि उम्मीद थी रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए आराम दिया गया है। आइए जानते हैं दोनों सीरीज़ के लिए भारतीय टीम।

विराट कोहली

कोहली करेंगे मजबूत भारतीय टीम को लीड

भारतीय टीम ने इसी महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे दोनों सीरीज़ में 2-1 से जीत हासिल की है। इसके साथ ही भारत ने साल 2019 का अंत शानदार तरीके से किया है। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के रेगुलर कप्तान विराट कोहली टीम को लीड करते दिखाई देंगे। भारत ने दोनों ही सीरीज़ के लिए काफी मजबूत टीम की घोषणा की है।

मोहम्मद शमी

शमी को बाहर किया जाना रहा चौंकाने वाला फैसला

भारत की 15 सदस्यीय टीम से चोटिल दीपक चहर और भुवनेश्वर बाहर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज़ में चोटिल भुवनेश्वर की जगह लेने वाले शार्दुल ठाकुर अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे दोनों सीरीज़ का हिस्सा रहने वाले मोहम्मद शमी को किसी भी सीरीज़ के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाना काफी चौंकाने वाला फैसला रहा। शमी की जगह नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया है।

टीम

दोनों लिमिटेड ओवर्स सीरीज़ के लिए भारतीय टीम

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मनीष पाण्डेय, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।

शेड्यूल

दोनों सीरीज़ का पूरा कार्यक्रम

अगले साल की शुरुआत में श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आने वाली है। इस सीरीज़ में दोनों देशों के बीच तीन टी-20 मैच खेले जाने हैं। इस सीरीज़ का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला टी-20: 5 जनवरी, गुवाहाटी। दूसरा टी-20: 7 जनवरी, इंदौर। तीसरा टी-20: 10 जनवरी, पुणे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का कार्यक्रम। पहला वनडे: 14 जनवरी, वानखेड़े। दूसरा वनडे: 17 जनवरी, राजकोट। तीसरा वनडे: 19 जनवरी, बेंगलुरु।