ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, रोहित शर्मा की हुई वापसी
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।
18 सदस्यों की इस टीम में तीन खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
इंग्लैंड दौरे के बीच टेस्ट टीम से बाहर किये गए मुरली विजय की टीम में वापसी हुई है।
इसके अलावा टेस्ट टीम से बाहर चल रहे रोहित शर्मा को टीम में जगह मिली है।
अतिरिक्त विकेटकीपर के तौर पर पार्थिव पटेल को भी टीम में जगह मिली है।
कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया से चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी भारतीय टीम
भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ 6 दिसम्बर से 7 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी।
भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 6 दिसम्बर से एडिलेड में, दूसरा टेस्ट मैच 14 दिसम्बर से पर्थ में, तीसरा टेस्ट मैच 26 दिसम्बर से मेलबर्न में और चौथा टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।
इसके साथ ही भारत को ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे और तीन टी-20 मैच भी खेलने हैं।
स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ के लिए चयनकर्ताओं ने मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज पर भरोसा नहीं जताया है और उन्हें टीम से बाहर कर दिया है।
वहीं ऑलराउंडर हाद्रिक पांड्या को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, के. एल. राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, आर. अश्विन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीव यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार