भारतीय टीम ने तीनों प्रारूप में हासिल किया नंबर-1 का ताज, टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा
भारतीय क्रिकेट टीम अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया, जिसका फायदा उन्हें हुआ है। भारत ने अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही भारतीय टीम तीनों प्रारूप में नंबर-1 टीम बन गई है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
टेस्ट में भारतीय टीम के हुए 122 रेटिंग अंक
भारतीय टीम के अब 122 रेटिंग अंक हो गए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर खिसकने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के 117 रेटिंग अंक है। इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम 111 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। इस समय ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में टेस्ट खेला जा रहा है। अगर उस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया जीतने में सफल होती है तो भी शीर्ष पर भारतीय टीम का ही कब्जा रहने वाला है।
भारत ने 4-1 से जीती टेस्ट सीरीज
भारत को सीरीज के पहले हैदराबाद टेस्ट में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए अगले टेस्ट को 128 रन से जीता था। तीसरे और चौथे टेस्ट को भारत ने क्रमशः 434 रन और 5 विकेट से जीतते हुए सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल की। आखिरी टेस्ट धर्मशाला में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने पारी और 64 रन से जोरदार जीत दर्ज की।
वनडे और टी-20 में भी है भारत का जलवा
वनडे रैंकिंग की बात करें तो भारत के सर्वाधिक 121 रेटिंग अंक हैं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग अंको के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका 110 रेटिंग अंको के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं टी-20 रैंकिंग में भारतीय टीम के 266 रेटिंग अंक है। दूसरे स्थान पर इंग्लिश टीम है, जिनके 256 अंक हैं। इसके बाद अगली 3 टीमें क्रमशः ऑस्ट्रेलिया (255), न्यूजीलैंड (254) और पाकिस्तान (249) हैं।
पहले भी तीनों प्रारूपों में एक साथ शीर्ष पर रह चुकी है भारतीय टीम
भारतीय टीम सितंबर 2023 से जनवरी 2024 तक भी सभी प्रारूपों में शीर्ष रैंकिंग वाली टीम थी। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के 1-1 से ड्रॉ होने के बाद भारतीय टेस्ट टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई थी।
WTC में भी शीर्ष पर मौजूद है भारत
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में भी भारत शीर्ष पर मजबूती से बरकरार है। भारत ने अब तक WTC 2023-25 में कुल 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 6 में जीत दर्ज की है। उनके अब 68.51 प्रतिशत अंक हो गए हैं। न्यूजीलैंड ने मौजूदा चक्र में अब तक 3 टेस्ट जीते हैं और 2 में शिकस्त झेली है। कीवी टीम 60.00 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। अगली 2 टीमें ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश हैं।