भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रविचंद्रन अश्विन ने 700 फर्स्ट क्लास विकेट पूरे किए, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन 700 फर्स्ट क्लास (FC) विकेट पूरे कर लिए। कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (18) उने 700वें शिकार बने। अश्विन ने उन्हें LBW आउट कर चलता किया। अश्विन इस समय शानदार लय में हैं। नागपुर टेस्ट में उन्होंने 8 विकेट लिए थे, जिसमें दूसरी पारी (5/37) में पंजा भी शामिल था। 36 वर्षीय ऑलराउंडर सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय भी हैं।
अश्विन के FC आंकड़ों पर एक नजर
तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अश्विन ने दिसंबर, 2006 में हरियाणा के खिलाफ अपना FC डेब्यू किया था। उन्होंने तब से अब तक वह 146 मैचों में 700 विकेट लिए हैं। उन्होंने एक पारी में 50 बार 5 विकेट और 32 बार पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 है। अश्विन ने अब तक भारत के लिए 90 टेस्ट मैचों में 459 विकेट झटके हैं।
सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय हैं अश्विन
अश्विन भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के बाद टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने नागपुर टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी। कुल मिलाकर वह इस क्लब में प्रवेश करने वाले टेस्ट इतिहास के नौवें गेंदबाज हैं। अश्विन (89 टेस्ट) सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय भी हैं। उन्होंने पिछले मैच में कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 93 टेस्ट में इस मुकाम तक पहुंचे थे।
30 बार पारी में पांच विकेट ले चुके हैं अश्विन
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 30 बार पारी में पांच विकेट लेने वाले दो भारतीय गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अब तक 31 बार यह कारनामा अंजाम दिया है। इस मामले में कुंबले पहले नंबर पर हैं, उन्होंने सबसे अधिक 35 बार यह कारनामा किया है। भारतीय ऑफ स्पिनर यह उपलब्धि हासिल करने वाले सात खिलाड़ियों में शामिल है। अश्विन (7) के नाम एक भारतीय द्वारा एक मैच में दूसरे सबसे अधिक 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
दिल्ली टेस्ट मैच का ताजा हाल
दिल्ली में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। डेविड वार्नर (15) के रूप में टीम को पहला झटका 50 के स्कोर पर गिरा। इस बीच उस्मान ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 125 गेंदों में 81 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक कंगारूओं ने छह विकेट खोकर 205 रन बना लिए थे। अश्विन तीन और मोहम्मद शमी दो विकेट ले चुके हैं।