Page Loader
भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने काउंटी चैम्पियनशिप के लिए ससेक्स के साथ किया अनुबंध 
जयदेव उनादकट ससेक्स में चेतेश्वर पुजारा के साथ खेलेंगे (तस्वीर: ट्विटर/@JUnadkat)

भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने काउंटी चैम्पियनशिप के लिए ससेक्स के साथ किया अनुबंध 

Aug 17, 2023
09:46 pm

क्या है खबर?

भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट काउंटी चैम्पियनशिप में अपने पहले कार्यकाल में प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनादकट ने ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ अनुबंध किया है। इसी क्लब के लिए वर्तमान में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी खेल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनादकट को क्लब से जोड़ने में पुजारा का बड़ा योगदान रहा है। आइए उनादकट के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

कम से कम 3 मैच खेल सकते हैं उनादकट 

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, उनादकट समझौते के तहत काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए शेष 4 मैचों में से कम से कम 3 के लिए उपलब्ध रहेंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के पहला मैच 3 सितंबर को डरहम के खिलाफ खेलने की उम्मीद है। वह चैंपियनशिप का एक मैच मिस कर सकते हैं। इसकी वजह यह है कि वह 1 अक्टूबर को खेले जाने वाले ईरानी कप मैच में सौराष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए भारत लौटेंगे।

बयान

ससेक्स से जुड़ना सम्मान की बात- उनादकट 

उनादकट ने ससेक्स के साथ जुड़ने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "ससेक्स टीम के साथ जुड़ना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। मेरे प्रिय मित्र और टीम साथी पुजारा के साथ खेलने को लेकर मैं काफी उत्सुक हूं।" उन्होंने आगे कहा, "पुजारा पिछले कुछ सीजन से ससेक्स का प्रतिनिधित्व करते कर रहे हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह टीम को मैच जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।"

बयान

मैं टीम की हालिया सफलता पर नजर रख रहा हूं- उनादकट 

उनादकट ने कहा, "मैं टीम की हालिया सफलता पर नजर रख रहा हूं। ससेक्स के मुख्य कोच पॉल फारब्रेस के साथ मेरी अच्छी बातचीत हुई है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं निश्चित रूप से टीम की ताकत में इजाफा कर सकता हूं और टीम के लक्ष्यों में योगदान दे सकता हूं।" उन्होंने आगे कहा, "मैं इस मौके का फायदा उठाने के लिए उत्सुक था। यह मेरे करियर के इस पड़ाव पर बहुत ही शानदार अवसर है।"

रिपोर्ट

उनादकट ने पिछले साल टेस्ट टीम में 12 साल बाद की थी वापसी 

दिसंबर 2010 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले उनादकट को अपना दूसरा मैच खेलने के लिए 12 साल से अधिक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी की थी। इस अनुभवी खिलाड़ी के नाम एक भारतीय क्रिकेटर द्वारा दो टेस्ट के बीच सबसे लंबे अंतराल का रिकॉर्ड दर्ज है। उनादकट ने अपने पहले मैच में 3 विकेट लिए थे और भारत ने मैच को 3 विकेट से जीता था।

रिपोर्ट

उनादकट के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर 

31 साल के उनादकट ने भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से 22 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 77.00 की औसत और 2.92 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट अपने नाम किए हैं। 8 वनडे क्रिकेट मैचों में उन्होंने 25.00 की औसत और 3.95 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट चटकाए हैं। इसी तरह 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में उन्होंने 21.5 की औसत और 8.68 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए हैं।