युवराज ने पीटरसन को किया ट्रोल, पंत को बताया भारत का 4 नंबर का बल्लेबाज
शिखर धवन के चोटिल होने के बाद विश्व कप 2019 में भारतीय टीम में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज रिषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना विश्व कप डेब्यू किया था। पहले मुकाबले में ही रिषभ ने ही अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था और बीती रात बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने 48 रनों की शानदार पारी खेली। पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह का मानना है कि पंत के रूप में भारत को उनका नंबर 4 बल्लेबाज मिल गया है।
भारत को मिल गया है नंबर 4 का बल्लेबाज- युवराज सिंह
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज ने पंत की खूब सराहना की थी औऱ कहा था कि पंत के पास काफी क्षमता है। कल बांग्लादेश के खिलाफ पंत की शानदार पारी के बाद युवराज ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे लगता है कि हमें नंबर 4 का बल्लेबाज मिल गया है। पंत को इस पोजीशन के लिए कायदे से तैयार किया जाना चाहिए।"
पंत के लिए युवराज का ट्वीट
पहले दो मैचों में ही पंत ने किया है शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप डेब्यू मुकाबले में पंत ने 29 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ पंत ने 41 गेंदों मेें 48 रनों की पारी खेली थी। अब तक खेले दो मैचों में ही पंत 80 रन बना चुके हैं। इस दौरान पंत ने 40 की औसत और लगभग 115 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है। दोनों ही मैचों में पंत ने कुछ बेहद शानदार शॉट लगाए हैं।
पहले सेमीफाइनल में पहुंचो फिर जीतने की सोचना- युवराज टू पीटरसन
युवराज ने एक अन्य ट्वीट में रोहित शर्मा की बड़ाई करते हुए लिखा कि शायद रोहित इस बार विश्व कप में मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब जीतेंगे। उनके ट्वीव के जवाब में पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने लिखा, "अगर इंग्लैंड विश्व कप जीतेगी तो रोहित अवार्ड नहीं जीत पाएंगे।" युवराज ने बिना मौका गंवाए जवाब में लिखा, "पहले सेमीफाइनल में क्वालीफाई करो फिर विश्व कप जीतने के बारे में सोचना।"
युवराज का ट्वीट
बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
भारत ने पहले खेलते हुए बल्लेबाज़ों के कलेक्टिव प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में बांग्लादेश को तमीम इकबाल (22) और सौम्या सरकार (33) ने शानदार शुरुआत दी, लेकिन अंत में पूरी टीम 286 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार और हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट लिए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है।