फीफा रैंकिंग: लगभग एक साल बाद टॉप-100 से बाहर हुई भारतीय फुटबॉल टीम
क्या है खबर?
ताजा फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम लगभग एक साल बाद टॉप-100 से बाहर हुई है।
भारतीय फुटबॉल टीम को हाल ही में समाप्त हुई एशियन कप में खराब प्रदर्शन का खामियाजा फीफा रैंकिंग में भुगतना पड़ा है।
फिलहाल भारत फीफा रैंकिंग में 103वें स्थान पर पहुंच गया है। बेल्ज़ियम ने साल की पहली फीफा रैंकिंग में भी पहले स्थान पर कब्जा किया हुआ है।
ईरान फिलहाल विश्व की टॉप एशियन टीम बनी हुई है।
एशियन कप
एशियन कप में निराशाजनक रहा था भारत का प्रदर्शन
भारत ने एशियन कप में अपने पहले मुकाबले में थाईलैंड को 4-1 से हराते हुए धमाकेदार शुरुआत की थी, लेकिन वह अपने प्रदर्शन को कायम नहीं रख सके।
अगले मुकाबले में उन्हें मेजबान UAE के खिलाफ 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी और फिर अंतिम ग्रुप मुकाबला भी उनके लिए निराशाजनक रहा था।
90वें मिनट में पेनल्टी कंसीड करने के कारण भारत को बहरीन के खिलाफ भी 1-0 की हार झेनी पड़ी और टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
फीफा रैंकिंग
लगभग एक साल बाद टॉप-100 से बाहर हुआ भारत
भारतीय टीम लगभग एक साल बाद फीफा रैंकिंग में टॉप-100 से बाहर हुई है। पिछले साल 15 फरवरी से ही भारतीय टीम टॉप-100 में जगह बनाए हुए थी।
7 फरवरी को जारी हुई साल 2019 की पहली फीफा रैंकिंग में भारतीय टीम 103वें स्थान पर पहुंच गई है।
एशियन कप में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण भारत के प्वाइंट 1,240 से घटकर 1,219 हो गए हैं। भारत को कुल छह स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है।
एशियन टीम
ईरान है विश्व की टॉप एशियन टीम
ताजा फीफा रैंकिंग में ईरान सात स्थान की छलांग लगाते हुए 22वें स्थान पर पहुंच गई है और विश्व की टॉप एशियन टीम बन गई है।
इसके अलावा एशियन कप जीतने वाली कतर ने 38 स्थान की छलांग लगाते हुए 55वें स्थान पर कब्जा जमाया है जो 1993 के बाद उनका बेस्ट है।
एशियन कप का फाइनल गंवाने वाली जापान ने 23 स्थान की छलांग लगाते हुए 27वें स्थान पर कब्जा जमाया है।
बेल्ज़ियम
पहले स्थान पर बना हुआ है बेल्ज़ियम
फीफा वर्ल्ड कप 2018 में तीसरे स्थान पर रहने वाली बेल्ज़ियम पहले स्थान पर बनी हुई है। बेल्ज़ियम के पास कुल 1,727 अंक हैं।
दूसरे स्थान पर फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली फ्रांस है जिनके पास बेल्ज़ियम से केवल एक अंक कम है। 1,726 अंकों के साथ फ्रांस दूसरे स्थान पर ही रह गया।
ब्राज़ील के लिए भले ही फीफा वर्ल्ड कप निराशाजनक रहा हो, लेकिन 1,676 अंकों के साथ वे तीसरे स्थान पर बने हैं।