घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की 1 करोड़ रुपये तक होगी कमाई, BCCI कर रहा तैयारी
भारत में घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की कमाई में जल्द इजाफा हो सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस पर विचार कर रहा है और इसके लिए अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति को सुझाव देने का काम सौंपा है। हालांकि, बढ़ी हुई मैच फीस की तत्काल घोषणा संभव नहीं है, लेकिन राष्ट्रीय चयन समिति ने प्रस्ताव पर चर्चा की है। उसका मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) न खेल पाने खिलाड़ी वंचित महसूस न करें।
क्या है BCCI की योजना?
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI क्रिकेट के विकास की विभिन्न योजनाओं पर विचार कर रहा है, लेकिन इस बात पर एकमत है कि घरेलू क्रिकेटरों की फीस दोगुनी होनी चाहिए। BCCI का मानना है कि अगर घरेलू खिलाड़ी ने 10 रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं तो उसे सालाना 75 लाख से 1 करोड़ रुपये तक कमाई करने की स्थिति में होना चाहिए। इस विचार को मूर्त रूप देने के लिए राष्ट्रीय चयन समिति प्रस्ताव तैयार कर रही है।
वर्तमान में क्या है घरेलू खिलाड़ियों के भुगतान की स्थिति?
BCCI वर्तमान में 40+ रणजी मैच खेलने वाले खिलाड़ी को प्रति दिन 60,000 रुपये, 21-40 मैच वालों को 50,000 और 20 मैच खेलने वालों को 40,000 रुपये का भुगतान करता है। इसी तरह आरक्षित खिलाड़ियों को संबंधित श्रेणियों में 30,000, 25,000 और 20,000 रुपये मिलते हैं। यदि किसी वरिष्ठ खिलाड़ी की टीम फाइनल में पहुंचती है तो उसे 25 लाख रुपये तक की कमाई होती है, जबकि अन्य को 17 से 22 लाख रुपये तक मिलते हैं।
क्या है पैसा बढ़ाने की योजना के पीछे उद्देश्य?
इस योजना का उद्देश्य घरेलू खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। कुछ खिलाड़ी चोट के जोखिम से बचने के लिए पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेले थे, क्योंकि वह IPL में फिट रहना चाहते थे। यह विचार रणजी ट्रॉफी क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के BCCI के लक्ष्य के अनुरूप भी है। बता दें कि BCCI सचिव जय शाह ने टेस्ट मैच खेलने वालों को अधिक मैच फीस देने की घोषणा की थी।