वेंकटेश अय्यर कर रहे हैं PhD, खुद किया ये दिलचस्प खुलासा
ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की बड़ी नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने साथ शामिल किया था। नीलामी में 23.75 करोड़ रुपये की बड़ी धनराशि हासिल करने वाले अय्यर से जुड़ी दिलचस्प जानकारी सामने आई है। दरअसल, 29 वर्षीय अय्यर PhD कर रहे हैं। उन्होंने खुद यह बात बताई है कि IPL 2025 से पहले तक वह इस पूरी कर लेंगे। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
फाइनेंस में PhD कर रहे हैं अय्यर
अय्यर ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "मैं फाइनेंस में PhD कर रहा हूं। अगर आप अपनी ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरी कर सकते हैं, तो आपको निश्चित रूप से ऐसा करना चाहिए। अगली बार आप डॉक्टर वेंकटेश अय्यर के रूप में मेरा इंटरव्यू लेंगे। शिक्षा हमेशा आपके साथ रहती है और एक क्रिकेटर 60 साल की उम्र तक नहीं खेल सकता है। शिक्षित होना आपके निर्णयों में भी आपकी मदद करता है।"
भारत के लिए 2 वनडे खेल चुके हैं अय्यर
अय्यर ने अपना पहला वनडे मुकाबला साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने 12 की औसत से सिर्फ 24 रन बनाए थे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो अय्यर ने 9 मैच खेले हैं और इसकी 7 पारियों में 33.25 की औसत और 162.19 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 5 विकेट भी है।