2022 में टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन?
इस साल टी-20 प्रारूप में एशिया कप 2022 और विश्व कप के रूप में दो बड़ी प्रतियोगिताएं खेली गई, जिसमें भारतीय टीम खिताब नहीं जीत सकी। हालांकि, साल 2022 में भारत ने द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। हाल ही में भारत ने न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 1-0 से सीरीज जीती। यह इस साल भारत की आखिरी टी-20 सीरीज साबित हुई। इस साल भारतीय टीम का टी-20 मैचों के प्रदर्शन पर आंकड़ों के जरिए एक नजर डालते हैं।
इस साल भारत ने खेले कुल 40 टी-20 मैच
इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 40 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें से 28 में जीत दर्ज की जबकि 10 में टीम को हार मिली। इसके अलावा एक मैच टाई रहा जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका। इस बीच भारत का जीत प्रतिशत 73.07 का रहा। इस साल टी-20 क्रिकेट में भारत का सर्वोच्च स्कोर 237/3 रहा, जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में बनाया था।
दोनों सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को हराया
इस साल भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी-20 सीरीज खेली और दोनों में जीत दर्ज की। फरवरी में भारत ने अपने घर पर वेस्टइंडीज को 3-0 से हरा दिया। वहीं जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज की मेजबानी की। उस सीरीज को भारत ने 4-1 से जीत लिया। भारत को उस सीरीज के सिर्फ दूसरे टी-20 में पांच विकेट से शिकस्त मिली थी।
इस साल भारत ने दो बार दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी की
इस साल भारत ने दो बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज की मेजबानी की। पहली बार जून 2022 में खेली गई पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई थी। उस सीरीज में भारत की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने की थी। इस साल टी-20 विश्व कप से ठीक पहले सितंबर-अक्टूबर में तीन मैचों की टी-20 सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था।
श्रीलंका, आयरलैंड और इंग्लैंड को हराया
इस साल फरवरी में भारत ने श्रीलंका को अपने घर पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इसके बाद जून में आयरलैंड दौरे पर दो मैचों की टी-20 सीरीज को क्लीन स्वीप किया। उस सीरीज पर मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत की टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की थी। वहीं जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
एशिया कप में सुपर-4 से आगे नहीं बढ़ सका भारत
एशिया कप 2022 में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था। वहीं दूसरे मैच में हांगकांग को हराकर सुपर-4 में प्रवेश किया था। हालांकि, सुपर-4 में भारतीय टीम ने निराश किया और अपने तीन में से दो मैच हारे। जिसके चलते वह फाइनल में अपनी जगह नहीं बना सके। सुपर-4 में भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ शिकस्त मिली थी जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीता था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीती सीरीज
एशिया कप 2022 में अपने निराशाजनक अभियान के ठीक बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज की मेजबानी की और उसे 2-1 से अपने नाम किया था।
टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सका था भारत
भारत ने टी-20 विश्व कप 2022 में अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर जबरदस्त शुरुआत की थी। भारत ने पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ अपने मैच जीते थे। इसके बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार मिली थी। हालांकि, भारत ने बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल में भारत, इंग्लैंड की चुनौती पारी नहीं कर सका था। सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से भारत को हराया था।
इन खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन
टी-20 क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन फिलहाल सूर्यकुमार यादव ने बनाए हैं। उन्होंने 2022 में 31 मैचों में 46.56 की औसत से 1,164 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली (781) दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय रहे। इस साल भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार ने चटकाए। उन्होंने 2022 में 32 मैचों में 19.56 की औसत से 37 विकेट चटकाए। उनके बाद अर्शदीप सिंह (33) और युजवेंद्र चहल (23) अन्य भारतीय रहे।