भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल बने पिता, बेटे का ये रखा नाम
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल के घर किलकारी गूंजी है। उनकी पत्नी मेहा पटेल ने बेटे को जन्म दिया है। अक्षर ने अक्टूबर के महीने में खुद सोशल मीडिया पर बताया था कि वह जल्द पिता बनने वाले हैं। उन्होंने अब एक फोटो शेयर कर खुशखबरी दी है। इस समय भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है। अक्षर इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।
अक्षर ने सोशल मीडिया पर बताया बेटे के नाम
अक्षर ने सोशल मीडिया पर तस्वरी शेयर करते हुए लिखा, 'वह अभी भी पैर से ऑफ साइड का पता लगा रहा है, लेकिन हम उसे नीले रंग में आप सभी से परिचित कराने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। हमारे दिल के सबसे खास टुकड़े हक्श पटेल का स्वागत है। भारत के सबसे छोटे, फिर भी सबसे बड़ा फैन।' अक्षर और मेहा की शादी 26 जनवरी, 2023 को हुई थी। मेहा पेशे से डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।