अगली खबर

राजकोट में भारतीय टीम का प्रदर्शन
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 06, 2023
09:03 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच राजकोट में टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है और दोनों टीमों की निगाहें सीरीज अपने नाम करने पर होंगी। राजकोट में भारत चार टी-20 मैचों में से तीन में जीत हासिल कर चुका है।
आंकड़े
राजकोट से जुड़े अहम आंकड़े
इस मैदान पर केवल एक ही मैच में 200 या उससे अधिक रनों का स्कोर बना है। ऑस्ट्रेलिया ने 201 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 202 रन बनाकर मैच जीता था। न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने इकलौते मैच में 109 रनों की पारी खेली थी और इस मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा (98) दूसरे नंबर पर हैं। तीन मैचों में पांच विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।