Page Loader
भारत बनाम श्रीलंका: राजकोट में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

भारत बनाम श्रीलंका: राजकोट में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन?

Jan 06, 2023
09:03 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच राजकोट में टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है और दोनों टीमों की निगाहें सीरीज अपने नाम करने पर होंगी। राजकोट में भारत चार टी-20 मैचों में से तीन में जीत हासिल कर चुका है तो वहीं श्रीलंका ने अब तक इस मैदान पर कोई मैच नहीं खेला है। आइए जानते हैं इस मैदान पर कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन।

आंकड़े

राजकोट से जुड़े अहम आंकड़े

इस मैदान पर केवल एक ही मैच में 200 या उससे अधिक रनों का स्कोर बना है। ऑस्ट्रेलिया ने 201 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 202 रन बनाकर मैच जीता था। न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने इकलौते मैच में 109 रनों की पारी खेली थी और इस मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा (98) दूसरे नंबर पर हैं। तीन मैचों में पांच विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।