चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने बनाए ये दिलचस्प रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में हुए फाइनल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता।
इस टूर्नामेंट के इतिहास में भारतीय टीम तीसरी बार विजेता बनी है।
बता दें कि भारतीय टीम लगातार तीसरे संस्करण के फाइनल में पहुंचे थे।
यह ICC टूर्नामेंट में भारतीय टीम का कुल 7वां खिताब है।
इस संस्करण में भारतीय टीम द्वारा बनाए गए दिलचस्प रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
टॉस
टॉस जीते बिना टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बनी भारत
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक भी मैच में टॉस नहीं जीत सके।
दिलचस्प रूप से भारत ने अपने पांचों मैचों में टॉस गंवाए, और इसके बावजूद टीम अजेय बनी रही।
क्रिकइंफो के अनुसार, भारत किसी भी मैच (न्यूनतम 5 मुकाबले) में टॉस जीतने में विफल रहने के बावजूद ICC टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बनी है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड एक-एक द्विपक्षीय सीरीज जीत चुकी हैं।
रोहित
रोहित ने हासिल की ये उपलब्धि
रोहित ICC पुरुष टूर्नामेंट के फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने जाने वाले चौथे कप्तान बन गए हैं।
उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मैच में 83 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली।
क्रिकबज के अनुसार, वह क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज, विश्व कप 1975), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया, विश्व कप 2003) और एमएस धोनी (भारत, विश्व कप 2011) के साथ शामिल हो गए हैं। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा करने वाले वह पहले कप्तान हैं।
जानकारी
कप्तानी में रोहित ने हासिल किया ये मुकाम
रोहित वनडे और टी-20 दोनों प्रारूप में ICC खिताब जीतने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले सिर्फ धोनी ऐसा कर चुके हैं। रोहित इससे पहले चारों ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान बने थे।
जीत
लगातार सर्वाधिक जीत वाले भारतीय कप्तान
रोहित अब ICC टूर्नामेंट में किसी भारतीय कप्तान द्वारा लगातार सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
भारत ने अब तक उनके नेतृत्व में 13 ऐसे मैच जीते हैं, जिसकी शुरुआत 2024 के टी-20 विश्व कप से हुई है।
उन्होंने उस प्रतियोगिता में लगातार 8 मैच जीते थे।
रोहित ने धोनी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2013 और 2014 के बीच लगातार 12 ICC टूर्नामेंट के मैच जीते थे।
स्पिन
फाइनल मैच में स्पिन गेंदबाजों ने मिलकर किए रिकॉर्ड ओवर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड पर टीम की जीत में भारतीय स्पिनरों ने अहम भूमिका निभाई थी।
भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने मिलकर कुल 38 ओवर फेंके और 5 विकेट चटकाए, जिससे न्यूजीलैंड की टीम 251/7 का स्कोर ही बना सकी।
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने खेल में 35 ओवर स्पिन गेंदबाजी भी की।
इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025, ICC वनडे टूर्नामेंट का पहला ऐसा मैच बन गया, जिसमें 70 से अधिक ओवर स्पिन के हुए।