Page Loader
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट: सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले भारतीय गेंदबाजों पर एक नजर 
जसप्रीत बुमराह सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने वालों की सूची में पहले स्थान पर हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट: सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले भारतीय गेंदबाजों पर एक नजर 

Oct 05, 2024
09:09 am

क्या है खबर?

टी-20 क्रिकेट ऐसा प्रारूप है, जिसमें पहली गेंद से ही बल्लेबाज बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हैं। ऐसे में गेंदबाजों को संभलने का मौका बहुत कम ही मिलता है। हालांकि, कई ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके खिलाफ तेजी से रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद मुश्किल होता है। इस प्रारूप में मेडन ओवर निकालना भी बहुत बड़ी बात होती है। ऐसे में आइए उन भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इस प्रारूप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके हैं।

#1

जसप्रीत बुमराह (12 मेडन ओवर) 

इस सूची में पहले स्थान पर भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। उन्होंने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2016 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 70 मुकाबले खेले हैं। इसकी 69 पारियों में 251.3 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें 12 ओवर उन्होंने मेडन फेंके हैं। बुमराह की इकॉनमी रेट 6.27 की रही है और उन्होंने 17.74 की औसत से 89 विकेट भी अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/7 विकेट का रहा है।

#2

भुवनेश्वर कुमार (10 मेडन ओवर)

सूची में दूसरे स्थान पर एक और भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। साल 2012 में पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक 87 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 86 पारियों में उन्होंने 298.3 ओवर गेंदबाजी की है और 10 मेडन ओवर फेंके हैं। उनकी औसत 23.10 और इकॉनमी रेट 6.96 की रही है। भुवनेश्वर ने 90 विकेट झटके हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/4 विकेट का रहा है।

#3

हरभजन सिंह (5 मेडन ओवर)

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2006 में खेला था और आखिरी बार वह 2016 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 28 मैचों की 27 पारियों में 102 ओवर गेंदबाजी की थी और इस दौरान 5 मेडन ओवर फेंके थे। उनकी औसत 25.32 की रही थी। उन्होंने अपने करियर में 6.20 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी और 25 विकेट झटके थे।

#4

रविंद्र जडेजा (4 मेडन ओवर)

टी-20 विश्व कप 2024 के बाद संन्यास लेने वाले रविंद्र जडेजा इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 2009 में खेला था। 74 मैच की 71 पारियों में इस खिलाड़ी ने 226 ओवर गेंदबाजी की थी और इस दौरान 4 मेडन ओवर डाले थे। उनकी औसत 29.85 और इकॉनमी रेट 7.13 की रही थी। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 54 विकेट झटके थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/15 का रहा था।