LOADING...
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स: भारतीय महिलाओं समेत छह क्रिकेट टीमों ने किया सीधा क्वालीफाई

2022 कॉमनवेल्थ गेम्स: भारतीय महिलाओं समेत छह क्रिकेट टीमों ने किया सीधा क्वालीफाई

लेखन Neeraj Pandey
Apr 27, 2021
02:49 pm

क्या है खबर?

2022 में बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में एक बड़ा बदलाव नजर आएगा और इसमें क्रिकेट टीमें भी हिस्सा लेती दिखेंगी। महिला क्रिकेट इस बार होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बीते सोमवार को घोषणा की है कि छह टीमों को सीधे इस इवेंट में क्वालीफाई करने का मौका मिला है। बचे हुए दो स्थानों के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे।

टीमें

इन छह टीमों को मिली डॉयरेक्ट एंट्री

भारतीय महिला टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की महिला टीमों को डॉयरेक्ट एंट्री मिली है। इस मेगा इवेंट के लिए क्वालीफाइंग टीमों की घोषणा करने वाला क्रिकेट पहला खेल है। 01 अप्रैल, 2021 को जारी की गई महिला टी-20 क्रिकेट रैंकिंग के आधार पर इन छह टीमों को कॉमनवेल्थ में सीधे एंट्री मिली है। अगले साल होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए ऐसा हुआ था।

बयान

महिला क्रिकेट को ग्लोबली बढ़ाने का यह अच्छा अवसर- ICC चीफ एक्सीक्यूटिव

ICC के कार्यकारी चीफ एक्सीक्यूटिव ज्यॉफ एलर्डिस ने कहा कि हम बर्मिंघम 2022 का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं और महिला क्रिकेट को ग्लोबली बढ़ाने का यह अच्छा अवसर है। उन्होंने आगे कहा, "पिछले साल महिला टी-20 विश्व कप फाइनल देखने आए 86,174 फैंस के मोमेंटम को बनाए रखना हमारी प्रतिबद्धता है और महिला खेल को दिखाने के लिए बर्मिंघम 2022 के रूप में हमें एक और ग्लोबल स्टेज मिला है।"

वापसी

1998 के बाद पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हुई है क्रिकेट की वापसी

अगस्त 2019 में ही महिला क्रिकेट के कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल होने की घोषणा की गई थी। 1998 के बाद पहली बार क्रिकेट की इस मेगा इवेंट में वापसी हुई है। 1998 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 50 ओवर फॉर्मेट में हराया था। यह पहला मौका होगा जब फैंस को कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेटर्स को खेलते देखने का मौका मिलेगा।

बयान

क्रिकेट की वापसी को लेकर खुश हैं- कॉमनवेल्थ फेडरेशन प्रेसीडेंट

कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन प्रेसीडेंट डेम लूइस मार्टिन ने कहा, "बर्मिंघम 2022 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीमों की घोषणा करना एक बड़ा माइलस्टोन है। क्रिकेट की वापसी को लेकर हम काफी खुश हैं।"