
भारतीय बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी-20: साइका इशाक ने की टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
क्या है खबर?
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा गेंदबाज साइका इशाक ने शानदार प्रदर्शन किया।
वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 5.50 की इकॉनमी से 22 रन देकर 3 सफलताएं प्राप्त कीं।
यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। साइका ने ऐलिस कैप्सी (7), विकेटकीपर एमी जोन्स (25) और डेनिएल गिब्सन (0) को विकेट अपने नाम किया।
प्रदर्शन
इसी सीरीज में किया डेब्यू
साइका ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 9.50 की इकॉनमी से 4 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट चटकाया था।
सीरीज और अपने करियर के दूसरे मुकाबले में साइका ने 2 ओवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 10.50 की इकॉनमी से 21 रन लुटाकर सिर्फ 1 सफलता प्राप्त की थी।
प्रदर्शन
WPL में साइका प्रदर्शन
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में साइका हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा हैं।
फ्रेंचाइजी ने उन्हें बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा था। टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
उन्होंने 10 मुकाबलों में 16.26 की औसत और 7 की इकॉनमी से 15 विकेट अपने नाम किए थे।
गुजरात जायंट्स (GG) के खिलाफ उन्होंने 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। यह टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।