महिला एशिया कप: भारत ने बांग्लादेश को 59 रन से हराया, शफाली वर्मा का ऑलराउंड प्रदर्शन
क्या है खबर?
महिलाओं के एशिया कप 2022 के 15वें मैच में भारत ने शनिवार को बांग्लादेश को 59 रनों से हरा दिया।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की यह पांच मैचों में चौथी जीत है। पिछले मैच में पाकिस्तान से हार के बाद टीम में जबरदस्त वापसी की है।
भारतीय टीम की ओर से विस्फोटक बल्लेबाज शफाली वर्मा ने सर्वाधिक 55 रन बनाए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
आइये जानते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में।
लेखा-जोखा
भारत ने ऐसे मारी बाजी
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 159 रन बनाए थे।
शफाली के अलावा स्मृति मंधाना (47) और जेमिमा रोड्रिगेज (35) ने शानदार पारियां खेलीं।
जवाबी पारी खेलने उतरी बांग्लादेश टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 100 रन ही बना सकी।
टीम की ओर से कप्तान निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 36 रन बनाए।
भारत की ओर से दीप्ति और शफाली ने दो-दो विकेट लिए। रेणुका-स्नेह ने एक-एक विकेट लिया।
भारत
भारतीय बल्लेबाजों का धमाल
भारत ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिला हार के गम को भुलाते हुए इस मैच में अच्छा खेल दिखाया।
पहले विकेट के लिए शफाली और मंधाना के बीच 72 गेंदों में 96 रनों की साझेदारी हुई।
मंधाना के आउट होने के बाद जेमिमा ने मोर्चा संभालते हुए 24 गेंदों में 35 रन बनाए।
हालांकि, अंतिम ओवर्स में टीम लड़खड़ा गई और तीन विकेट, रिचा (चार), किरण (0)और दीप्ति (10), जल्दी गंवा दिए।
बांग्लादेश
टॉप ऑर्डर को छोड़ सब फेल
इस मैच में बांग्लादेश की ओर से टॉप ऑर्डर (फरगना 30, मुर्शिदा 21 और सुल्ताना 36) को छोड़ अन्य सभी बल्लेबाजों ने निराश ही किया।
टीम का पहला विकेट 45 रन पर 10वें ओवर में गिरा। उसके बाद दूसरा विकेट 68 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद तो विकेटों की झड़ी सी लग गई।
रूमाना (0), रितु (चार), फाहिमा (एक), लता (एक), नाहिदा (0) और सलमा (पांच) जल्दी आउट होने से टीम को बुरी हार का सामना करना पड़ा।
दमदार प्रदर्शन
शफाली का ऑलराउंडर प्रदर्शन
शफाली ने शानदार ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत में अहम योगदान दिया।
बल्ले के साथ कमाल दिखाते हुए उन्होंने 44 गेंदों में 55 रन बनाए। इस पारी में उन्होने पांच चौके और दो छक्के भी जमाए।
गेंद से कमाल दिखाते हुए उन्होंने बांग्लादेश की दो बल्लेबाज, सुल्ताना और फाहिमा, को अपना शिकार बनाया।
शफाली का यह एशिया कप में पहला अर्धशतक रहा। पिछले मैच में उन्होंने मलेशिया के खिलाफ 46 रन बनाए थे।
रिकॉर्ड
शफाली ने बनाए ये रिकॉर्ड
शफाली (1,036) महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,000 रन पूरे करने वाली पांचवीं भारतीय बनीं।
हरमनप्रीत कौर (2,647) पहले, मंधाना (2,373) दूसरे, मिताली राज (2,364) तीसरे और जेमिमा (1,461) चौथे नंबर पर है।
डेब्यू के बाद सबसे तेज 1,000 रन बनाने में शफाली पहले नंबर (तीन साल 14 दिन) पर हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेल लैनिंग (तीन साल 87 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा।
वे सबसे कम उम्र (18 साल 253 दिन) में 1,000 रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।