भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट: दूसरा वनडे जीतकर भारत ने 1-1 से बराबर की सीरीज
लखनऊ के अटल विहारी बाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम को नौ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने लारा गूडल (49) की बदौलत 157 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना (80*) की बदौलत मैच जीत लिया।
पहले ओवर में ही लगा दक्षिण अफ्रीका को झटका
पिछले मैच में नाबाद 83 रनों की पारी खेलने वाली लिजेल ली इस मैच में केवल चार रन ही बना सकी। पहले ओवर की अंतिम गेंद पर झूलन गोस्वामी ने उन्हें आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई थी। छठे ओवर में 20 के स्कोर पर दूसरी ओपनर लौरा वूल्वार्ट भी पवेलियन लौट गई थीं। कप्तान सुने लूस (36) और गूडेल (49) के बीच तीसरे विकेट के लिए 60 रनों की अहम साझेदारी हुई।
गायकवाड़ ने चटकाए तीन विकेट
बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने नौ ओवर्स में केवल 37 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए। 42 वनडे में गायकवाड़ के नाम 70 विकेट हो चुके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज की डियांड्रा डॉटिन (69) को पीछे छोड़ा है और न्यूजीलैंड की पूर्व खिलाड़ी कैटरीना कीनन की बराबरी की है। 29 साल की गायकवाड़ भारत के लिए वनडे में आठवीं सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।
महिला वनडे में सातवीं सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं इस्माइल
मैच में एक विकेट लेने वाली दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल के नाम 103 मैचों में 147 विकेट हो गए हैं। वह महिला वनडे में सातवीं सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं।
मंधाना ने की अंजुम चोपड़ा की बराबरी
बाएं हाथ की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा की बराबरी कर ली है। 18वां वनडे अर्धशतक लगाकर मंधाना अब चोपड़ा के साथ भारत के लिए संयुक्त रूप से दूसरी सबसे अधिक वनडे अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। मंधाना ने 64 गेंदों में नाबाद 80 रनों की तेज पारी खेली जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। पिछले पांच वनडे में यह मंधाना का चौथा अर्धशतक है।