दूसरे टी-20 में भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को आठ रन से हराते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शफाली वर्मा (48) की बदौलत 148/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड टेमी बीअमाउंट (59) की पारी के बावजूद इंग्लैंड 140/8 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह भारत ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नौवें ओवर में 70 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था और मजबूत स्थिति में दिख रही थीं। हालांकि, शफाली (48) के आउट होने के बाद रन बनने की गति धीमी हो गई और पूरी टीम 148/4 का स्कोर ही बना सकी। स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 31/2 था। बीअमाउंट (59) ने पारी को संभाला, लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण उन्हें हार झेलनी पड़ी।
शफाली ने पूरे किए 650 टी-20 रन
युवा शफाली ने 38 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्का लगाया। 24 मैचों में शफाली ने 28.91 की औसत से 665 रन बना लिए हैं। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय रनों के मामले में क्निम जॉयस (659) और लौरा डेलानी (649) को पीछे छोड़ दिया है। अपनी पारी के दौरान शफाली ने इंग्लैंड की अनुभवी गेंदबाज कैथरीन ब्रंट के एक ओवर में लगातार पांच चौके लगाए।
बीअमाउंट ने अर्धशतक लगाकर बनाए ये रिकॉर्ड्स
इंग्लिश ओपनर बीअमाउंट ने 50 गेंदों में 59 रनों का पारी खेली जिसमें सात चौके शामिल रहे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह उनका नौवां अर्धशतक है। 93 मैचों में वह 23.29 की औसत के साथ 1,561 रन बना चुकी हैं। टी-20 रनों के मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेथ मूनी (1,554) को पीछे छोड़ा है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरी सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाली इंग्लिश बल्लेबाज भी बनी हैं।
ब्रंट ने पूरे किए 500 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन
इंग्लैंड की अनुभवी खिलाड़ी ब्रंट ने केवल पांच रनों का योगदान दिया, लेकिन इस दौरान उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 500 रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाली इंग्लैंड की 14वीं बल्लेबाज बनी हैं।