माइकल क्लार्क की चेतावनी, कोहली की गैरमौजूदगी में 4-0 से टेस्ट सीरीज हार सकता है भारत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली स्वदेश लौट आएंगे। चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम तीन टेस्ट कोहली के बिना खेलना भारत के लिए बड़ी चुनौती होगी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भी इस चीज को ध्यान में रखते हुए भारत को चेतावनी दी है कि यदि कोहली टोन सेट नहीं कर सके तो भारत 4-0 से टेस्ट सीरीज गंवा सकता है।
वनडे और टी-20 में नहीं मिली सफलता तो 4-0 से टेस्ट सीरीज हारेगा भारत- क्लार्क
स्काई स्पोर्ट्स रेडियो से बात करते हुए क्लार्क ने कहा कि वनडे और टी-20 सीरीज में विराट कोहली आगे बढ़कर टीम को लीड कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, "मेरे ख्याल से कोहली टीम के साथ जो टोन सेट करेंगे वह उनके जाने के बाद टीम के काफी काम आएगा। वनडे और टी-20 में यदि भारत को सफलता नहीं मिलती है तो मेरे हिसाब से वह टेस्ट सीरीज में 4-0 से हारेंगे।"
2018-19 दौरे पर अच्छा रहा था कोहली का प्रदर्शन
2018-19 दौरे पर कोहली अपने स्तर के हिसाब से प्रदर्शन तो नहीं कर सके थे, लेकिन फिर भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। कोहली ने चार टेस्ट में 40.28 की औसत के साथ 282 रन बनाए थे और सीरीज में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। कोहली ने सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था। बल्लेबाजी क्रम में कोहली की मौजूदगी विपक्षी टीम पर दबाव बनाने का काम करती है।
कोहली और बुमराह को खेलना होगा आक्रामक क्रिकेट
क्लार्क ने कहा कि जसप्रीत बुमराह और कोहली को पहली गेंद से ही ऑस्ट्रेलियन टीम पर दबाव बनाना होगा। उन्होंने कहा, "बुमराह अलग किस्म के गेंदबाज हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों के खिलाफ बेहद आक्रामक होने की जरूरत है। स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ भी परेशानी पैदा कर सकते हैं। ये दो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट के मामले में भारत के लिए बेस्ट होंगे।"
कोहली के बिना भी भारत को 4-0 से हराना बेहद मुश्किल
टेस्ट सीरीज पर वनडे या टी-20 सीरीज के परिणामों का असर नहीं पड़ने वाला है क्योंकि टेस्ट में भारत की टीम काफी अलग है। कोहली के वापस आने का असर टीम पर जरूर पड़ेगा, लेकिन भारत के पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है। रोहित शर्मा और इशांत शर्मा यदि पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो फिर कोहली के आने के बाद भी टीम अपना संतुलन बरकरार रख सकेगी।