इंग्लैंड बनाम भारत: टेस्ट सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड बुलाना चाहता है भारत- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय टीम अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करने वाली है। इस सीरीज से पहले शुभमन गिल की चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ाने का काम किया है।
वैसे तो भारतीय टीम अच्छी टीम लेकर गई है जिसमें गिल के बैकअप भी मौजूद हैं, लेकिन अब टीम मैनेजमेंट पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड बुलाना चाहती है। इसे लेकर जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अनुरोध किया जा सकता है।
श्रीलंका
फिलहाल श्रीलंका में हैं शॉ
शॉ फिलहाल भारतीय टीम के साथ श्रीलंका के दौरे पर गए हैं और यदि उन्हें इंग्लैंड भेजना है तो इसको लेकर निर्णय जल्द लिया जाना चाहिए। इंग्लैंड जाने पर उन्हें क्वारंटाइन होना होगा और इसके बाद ही वह अभ्यास करके मैचों के लिए उपलब्ध हो सकेंगे।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरों के बाद से ही शॉ भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने गजब का फॉर्म दिखाया है।
शुभमन गिल
छह से आठ हफ्ते तक बाहर रह सकते हैं गिल
गिल को जो चोट लगी है वह उन्हें खेलते या अभ्यास करते समय नहीं लगी है बल्कि यह प्रोफेशनल एथलीट्स को जिम वगैरह करते समय लग जाती है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक गिल को छह से आठ हफ्ते मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है।
ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही गिल को वापस भारत भेजा जा सकता है और ऐसे में भारत के पास रोहित शर्मा, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग के लिए बचेंगे।
अभिमन्यु ईश्वरन
स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर गए हैं ईश्वरन
बंगाल के लिए खेलने वाले 25 वर्षीय ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन इंग्लैंड गई टीम में स्टैंडबाई के रूप में शामिल हैं। ईश्वरन के पास 64 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने का अनुभव है और उन्होंने 2018-19 सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
ईश्वरन 2019-20 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे और उनके पास अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव भी नहीं है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट उन पर दांव खेलता है।
मुश्किल
इस परिस्थिति में मुश्किल में पड़ सकता है भारत
पांच मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज के बीच में यदि रोहित या मयंक में से कोई चोटिल होता है तो भारतीय टीम मुश्किल में पड़ सकती है। ऐसी स्थिति में उन्हें ईश्वरन पर निर्भर रहना होगा।
शॉ ने अपनी तकनीक सुधारी है और उन्हें भारत का भविष्य माना जाता है तो उन्हें इंग्लैंड भेजा जाना बहुत बड़ी बात नहीं लग रही है। यदि वह मौजूद रहेंगे तो भारत खुद को मजबूत पाएगा।
मयंक अग्रवाल
फिलहाल मयंक हैं ओपनिंग के लिए सबसे बड़े दावेदार
गिल के मौजूद नहीं रहने की स्थिति में मयंक अग्रवाल फिलहाल ओपनिंग के लिए सबसे बड़े दावेदार होंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले तक मयंक ने लगातार भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने रोहित के साथ मिलकर भारत को कई बार अच्छी शुरुआत दिलाई है।
खराब फॉर्म के कारण वह प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए थे, लेकिन उन्हें 14 टेस्ट खेलने का अनुभव है जो टीम के काम आ सकता है।
शेड्यूल
ऐसा है सीरीज का पूरा कार्यक्रम
भारत के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान में 12 अगस्त से खेला जाएगा।
इसके बाद तीसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट क्रमशः 25 अगस्त, 02 सितंबर और 10 सितंबर से होना है। तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में जबकि चौथा व पांचवा मुकाबला क्रमशः केनिंग्टन ओवल और मैनचेस्टर में खेला जाएगा।